IPL 2022 के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुट जाएगी। जिसकी शुरुआत 9 जून से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से हो जाएगी। इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे।
ऐसे में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरूरी है। लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान भारतीय टीम के 3 प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद टीम इंडिया की परेशानियों में इजाफा हो गया है। आइए आपको इस लेख के जरिए चोटिल हुए मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. सूर्यकुमार यादव
इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे भरोसेमंद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए बुरी तरह से चोटिल हुए थे। उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर कराहते हुए नजर आए थे। हालांकि उनकी चोट इतनी गंभीर है इसका अंदाजा नहीं था।
लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस की ओर से पुष्टि की गई कि सूर्यकुमार यादव को शेष टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। IPL 2022 में भी सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, ऐसे में इस खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की दिक्कत बढ़ना लाजमी है।
2. दीपक चाहर
दायें हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते IPL 2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाए। भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान दीपक चाहर के टखने में चोट लगी थी, सके बाद उन्हें नैशनल क्रिकेट एकेडमी में ठीक होने के लिए भेजा गया। लेकिन रिकवरी के दौरान उन्हें एक और इंजरी हो गई।
जिसके बाद उन्हें IPL 2022 से बिना कोई मैच खेले ही बाहर होना पड़ा। इसका खामियाजा उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ा, टीम इंडिया के लिए भी दीपक चाहर बेहद अहम खिलाड़ी है। खासकर ऑस्ट्रेलिया की पिच पर शुरुआती ओवर में चाहर(Deepak Chahar) के विकेट चटकाने की कला टीम इंडिया के खूब काम आने वाली हैं।
3. रवींद्र जडेजा
इंडियन क्रिकेट टीम के इस समय के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी IPL 2022 के दौरान चोटिल हो गए हैं। जडेजा के लिए ये सीजन खास नहीं रहा, बीच सीजन ही उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़नी पड़ी और सीजन खत्म होने के कुछ दिन पहले ही वे चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए।
भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का फिट होना बेहद जरूरी है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के मामले में भी इस खिलाड़ी का कोई साहनी नहीं है। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जल्द फिट होना काफी जरूरी है, वरना टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है.।