IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 यानी आईपीएल के 15वें सीज़न में हर रोज़ एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. खासकर इस सीज़न में युवा भारतियों ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. चाहे फिर वो लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी हो, या फिर राजस्थान के कुलदीप सेन.
हालांकि इस सीज़न (IPL 2022) 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 विश्वकप में इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में भी जगह मिल सकती है.
1) दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने इस सीज़न (IPL 2022) अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए अपनी बल्लेबाज़ी से कहर ढाया है.
आपको बता दें कि अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में कार्तिक ने 32*(14), 14*(7), 44*(23), 7*(2) और 34(14) रन की ज़बरदस्त पारी खेली है. कार्तिक ने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के लिए चेन्नई के अलावा बाकी हर एक मुकाबले में मैच को शानदार अंदाज़ में खत्म किया है. ऐसे में एक बार फिर दिनेश कार्तिक के लिए भारतीय टीम के दरवाज़े खुल सकते हैं. कार्तिक अगर इसी तरह से खेलते रहे तो इनको आगामी T20 विश्वकप में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.
2) आयुष बडोनी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स के बेबी एबी आयुष बडोनी ने भी अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 22 वर्षीय आयुष ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में ही दिखा दिया था कि वो किस शैली के बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर लखनऊ के लिए 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
इसके बाद चेन्नई के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी अंत में आकर 9 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए थे और अपनी टीम को मुकाबला जितवाया था. वहीं हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बतौर फिनिशर आकर बडोनी ने खुद को एक बार फिर साबित किया था. दिल्ली के खिलाफ तो उन्होंने ही टीम के लिए विनिंग रंस बनाए थे. ऐसी दमदार बल्लेबाज़ी से आयुष सिलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं और आगामी T20 वर्ल्ड कप में इनको भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
3) जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने भी अपने नाम का डंका इस साल बहुत ज़ोरों से बजाया है. इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की गूँज इस वक्त भारत के हर एक घर में सुनाई दे रही है. बता दें कि इन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई के खिलाफ 26, गुजरात के खिलाफ 23, और मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
28 वर्षीय इस घातक बल्लेबाज़ ने पंजाब किंग्स के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए पारी को अच्छा फिनिश किया है. ऐसे में आने वाले T20 विश्वकप में यह भी भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
4) राहुल तेवतिया
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हरियाणा के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने इस सीज़न भी अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता है. गुजरात ने ऑक्शन के दौरान तेवतिया को 9 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था. जिसके चलते कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी.
लेकिन इस सीज़न तेवतिया ने तूफानी बल्लेबाज़ी से अपने प्राइस टैग को बखूबी जस्टिफाई किया है. उन्होंने पहले मैच में ही लखनऊ के खिलाफ 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेल कर टीम को मैच जितवाया था. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी आखिरी 2 गेंदों पर जब गुजरात को 12 रनों की दरकार थी, तो राहुल ने बैक टू बैक 2 शानदार छक्के जड़ टीम को हारा हुआ मुकाबला जितवा दिया था . ऐसे में राहुल भी आने वाले T20 विश्वकप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.