IPL 2022 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। आईपीएल के आगामी मैगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 27 प्लेयर्स को 8 फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया है। तो वहीं तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आने वाले हैं।
मैगा ऑक्शन काफी रोमांचक होगा, क्योंकि तमाम बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। अब चूंकि ये मैगा ऑक्शन है, तो टीमों के पास खुद को नए सिरे से तैयार करने का मौका होगा। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ने से भी फ्रेंचाइजियां हिचकिटाएंगी नहीं।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें IPL 2022 के मैगा ऑक्शन में 20 करोड़ रुपये तक की बड़ी कीमत पर खरीदा जा सकता है।
IPL 2022 ऑक्शन में 20 करोड़ मिल सकता है
1- केएल राहुल
IPL 2022 के लिए होने वाले मैगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होना तय है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को तैयार करने के लिए खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आएंगी। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबकि टूर्नामेंट में शामिल हुई लखनऊ आधारित फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल से संपर्क किया और 20 करोड़ में वह उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है।
हालांकि इस पर अब तक फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बात में हैरानी नहीं होगी कि रिलीज होने वाले केएल ऑक्शन से पहले ही नई टीमों का हिस्सा बन जाएं।
पंजाब किंग्स ने राहुल को रिलीज करते ये साफ कर दिया था कि फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने ऑक्शन में जाने का फैसला किया। अब इन फॉर्म बल्लेबाज केएल को ऑक्शन में यकीनन बड़ी राशि मिल सकती है और ये रिकॉर्ड 20 करोड़ रुपये भी हो सकते हैं। राहुल निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं। आईपीएल 2020 में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले राहुल ने IPL 2021 में भी अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए थे। बल्ले के अलावा राहुल कीपिंग व कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालने की काबिलियत रखते हैं।
1- युजवेंद्र चहल
स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल T20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की गिनती में शुमार हैं। वह लूज बॉल्स फेंकते हैं, जिसपर बल्लेबाज रन के लिए जाते हैं और वह चख्मा देकर विकेट निकाल लेते हैं। युजी को RCB ने रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। ये बात पहले ही साफ हो चुकी है कि IPL 2022 भारत में ही खेला जाएगा।
ऐसे में चहल की गेंदबाजी किसी भी टीम के लिए मैच को पलटवा सकती है। ऐसे में ऑक्शन में टीमें, चहल पर निशाना साध सकती हैं। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि मुंबई की टीम इस स्पिनर को अपने साथ जोड़ना चाहती है।
हालांकि चहल की शानदार फिरकी गेंदबाजी ऑक्शन में उन्हें 20 करोड़ तक की मोटी रकम दिला सकती है। चहल ने आईपीएल में अब तक 114 मैचों में 7.59 की इकोनॉमी रेट से 139 विकेट्स चटकाए हैं।
3- श्रेयस अय्यर
IPL 2022 के ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को 20 करोड़ की मोटी रकम मिल सकती है, उनमें श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दो नई टीमें अय्यर को पहले ही अपने साथ जोड़ सकती हैं।
असल में, ना केवल श्रेयस एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। बल्कि उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी का नमूना भी पेश किया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार ऊंचाईयों पर पहुंचाया। ऐसे में कप्तान की तलाश कर रही टीमें अय्यर को हंसते-हंसते 20 करोड़ रुपये में खरीद सकती हैं। अय्यर ने हाल ही में भारती टीम में टेस्ट डेब्यू करते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।
विस्फोटक बल्लेबाज IPL 2021 के पहले चरण में इंजरी के चलते बाहर हो गया था। हालांकि यूएई लेग में उन्होंने वापसी की और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में मदद की। वहीं अय्यर ने आईपीएल में 87 आईपीएल मैचों में 31.7 के औसत व 124 की स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं।