IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस शर्त के साथ दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री
Published - 01 Mar 2022, 12:14 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. लेकिन, उससे पहले फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसलिए 15वें सीजन को लेकर क्रिकेटप्रेमी और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. अब इसी बीच जो खबर सामने आ रही है उसके बारे में आपके लिए जानना और भी जरूरी हो गया है. क्या है आईपीएल 2022 (IPL 2022) से जुड़ी ये बड़ी अपडेट जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
आईपीएल फैंस के लिए आई खुशखबरी
दरअसल इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को इस लीग के लिए स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश देने की इजाजत दे दी है. खबरों की माने तो महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने 27 फरवरी को एमसीए के अधिकारियों से इस सिलसिले में मुलाकात की है.
इसके साथ ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन के लिए हर संभव मदद करने का वादा भी किया है. इस दौरान वो लीग के लिए स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति वाले निवेदन पर भी सहमत हो गए हैं. एमसीए और एमएचसीए इस महीने के आखिर में शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट की मेजबानी क्रमश: मुंबई और पुणे में करेंगे. मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच आयोजित किए जाएंगे.
दूसरे टेस्ट मैच में फैंस को आने की मिली अनुमति
आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के लिए 10 हजार से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी थी. हालांकि मोहाली में पहला टेस्ट मैच भारत-श्रीलंका के बीच 4 से 8 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन, इसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गई है.
वहीं बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में दर्शकों को आने की छूट गई है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने खुद इस खबर की पुष्टि की है कि 12 से 16 मार्च तक भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों को (लगभग 15 हजार) अनुमति दी जाएगी.
Tagged:
IPL 2022 IPL Mega Auction 2022