IPL 2022: 2 नई टीम पर बोली लगाने की रेस में शामिल हुए Deepika Padukone और Ranveer singh, जानिए पूरी खबर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
deepika padukone ranveer singh-ipl 2022 2 new team

IPL 2021 को खत्म हुए अभी एक ही हफ्ते हुए हैं कि अब फिर से इसके IPL 2022 के 15वें सीजन को लेकर चर्चाएं जोरो पर है. नई टीमों की रेस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम भी सामने आ रहा है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर उसके बारे में बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ये बता दें कि इस समय ओमान और यूएई में टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका है. इसके बाद भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर चर्चा जोरो पर है. क्या है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर से जुड़ी पूरी अपडेट जानिए रिपोर्ट के जरिए...

नई टीम खरीदने की रेस में बॉलीवुड के इन 2 बड़े स्टार्स का नाम आया सामने

deepika padukone ranveer singh-ipl 2022

दुनिया सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी का 14वां सीजन खत्म होते ही 15वें सीजन को लेकर BCCI तैयारी में जुट चुकी है. अगले हफ्ते दो नई टीम का ऐलान हो सकता है. यानी कि अब 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. ये दो नई IPL 2022 फ्रेंचाइजियां किसके हाथ लगेगी इसे लेकर अभी अटकलें जारी हैं. कई बड़ी कंपनियां इस रेस में शामिल हैं. लेकिन, हालिया रिपोर्ट की माने तो नीलामी की रेस में बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी भी अपनी दावेदारी पेश कर सकती है.

यूं तो पहले भी इस टूर्नामेंट की कुछ फ्रेंचाइजिया बॉलीवुड स्टार के हाथ में हैं. ऐसे में समाचार मैगजीन आउटलुक के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नई टीमों के लिए बोली लगाने जा रहे हैं. दोनों ही स्टार्स अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए फैंस के बीच एक शानदार छाप छोड़ चुके हैं.

इन दोनों स्टार्स का खेल बैकग्राउंड से रहा है ताल्लुक

deepika padukone-ranveer singh-Bid For New IPL 2022 Team

खास बात तो ये है कि इन दोनों स्टार्स का स्पोर्ट्स काफी ज्यादा ताल्लुक है. दीपिका मशहूर बैडमिंटन स्टार प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और खुद भी नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं. वहीं रणवीर सिंह भी प्रीमियर लीग से लेकर NBA जैसी ग्लोबल लीग के भारतीय ब्रांड एंबेसेडर हैं. फिलहाल अभी यह खबर कंफर्म नहीं हो सकी है कि दीपिका और रणवीर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नई टीम पर वाकई बोला लगाएंगे या नहीं?

अभी बीसीसीआई या फिर इन दोनों स्टार्स की ओर से भी ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, इस बात की जानकारी है कि टीम खरीदने की दौड़ में कई बड़े औद्योगिक घराने के लोग दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में इस स्टार्स के लिए नई टीम खरीदना इततना आसान नहीं होगा. इसमें देश के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अदानी की कंपनी अदानी ग्रुप, कोटक ग्रुप, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, ऑरबिंदो फार्मा और टॉरेंट फार्मा जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.

ये बड़े बिजनेसमैच भी नई टीम में दिखा चुके हैं दिलचस्पी

IPL 2022-2 new teams auction Date

ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार ने भी फ्रेंचाइजी टेंडर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. वहीं बात करें क्रिकेट जगत से तो कई स्टार्स आईपीएल टीमों के मालिक हैं. जूही चावला, शाहरूख खान केकेआर टीम के और प्रीती जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. यानी इस लीग से स्टार्स का पुराना नाता रहा है. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आने वाली दो नई टीमें किसके हाथ लगेगी अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

यह भी पढ़ें- BCCI को IPL प्रसारण से हो सकती है अरबों की कमाई, 5 साल के अंदर हो जाएगी मालामाल

Ranveer Singh IPL 2022 ICC T20 World Cup 2021 Deepika Padukone