आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने जा रहा है और उससे पहले सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं. 15वें सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं यानी रोमांच पहले से दोगुना होगा. इस बार हर टीम 14-14 लीग मैच खेलेंगी.
इस बार मेगा ऑक्शन के चलते कुछ टीमें पूरी तरह से बदल गई हैं. वहीं कुछ टीमों में पुराने और नए खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. हर टीम ने इस बार नीलामी में अपने स्क्वॉड को मजबूत करने की पूरी कोशिश की है. अब जब इस टूर्नामेंट के आगाज का काउंडाउन शुरू हो चुका है तो अब प्लेइंग इलेवन और ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. क्योंकि इस बार हर टीमों की लगभग ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है.
इस खास आर्टिकल में हम आईपीएल 2022 (IPL 2022) की सभी 10 फ्रेंचाइजियों की सलामी जोड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं कि कौन सी टीम की किस ओपनिंग पेयर के साथ मैदान पर उतर सकती है.
1. चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मैच में सीएसके का सामना केकेआर से होगा. इस बार चेन्नई के पास फाफ डु प्लेसी जैसा घातक सलामी बल्लेबाज नहीं है. क्योंकि इस मेगा नीलामी में उन्हें आरसीबी खरीदने में कामयाब रही है. लेकिन, नीलामी से पहले चेन्नई ने युवा बल्लेबाज गायकवाड़ को रिटेन कर दिया था. ऐसे में ओपनिंग के तौर पर उनका उतरना तय है. क्योंकि पिछले साल गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे और चौथा खिताब जिताने में उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया था.
गायकवाड़ के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे पारी की शुरूआत कर सकते हैं. क्योंकि इन दिनों ये दोनों बल्लेबाज एक साथ अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं. खास बात ये है कि टी20 क्रिकेट में कॉनवे का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग में ये उनका डेब्यू सीजन होगा.
2. कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले साल की उपविजेता रही केकेआर टीम की ओर से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर इस साल वेंकटेश अय्यर के साथ नीतीश राणा को देखा जा सकता है. पिछले साल भी कई मैचों में नीतीश को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर कुछ मैचों में ओपनिंग करते हुए देखा गया था. लेकिन, इस बार शुभमन गिल इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं तो ऐसे में टीम के पास राणा के तौर पर बेहतरीन विकल्प है.
वहीं पिछले साल आईपीएल 2021 (IPL 2022) के दूसरे हाफ में वेंकटेश अय्यर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा गया था और उन्होंने चंद मैचों में ही अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान खींच लिया था. इसी की बदौलत उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू का भी मौका मिला था. दिलचस्प बात तो यह है कि अय्यर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी में कमाल करना जानते है. इस साल भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
3. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग कर सकते हैं. दिल्ली अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी. पिछले साल टीम के लिए शिखर धवन और शॉ इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे. लेकिन, इस साल धवन पंजाब का हिस्सा हैं और ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उनकी जगह पर डेविड वॉर्नर को हासिल किया है. इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रिटेन किया है.
जबकि मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा था. उसमें वॉर्नर का भी नाम शामिल था जो पहले भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. खास बात ये है कि वॉर्नर लेफ्टी हैं और शॉ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और हर टीमें ओपनिंग के लिए ऐसा ही कॉम्बिनेशन चाहती हैं. जाहिर तौर पर आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की जोड़ी दिखेगी. ये जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को विफल कर सकती है.
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी की ओर से इस बार नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस जिम्मेदारी को निभाते हुए देखे जा सकते हैं. पिछले साल भी पडिक्कल के साथ कोहली ही आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे थे. जहां कोहली रन मशीन के लिए जाने जाते हैं तो वहीं फाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं. डु प्लेसिस दाएं हाथ के बेहतरीन ओपनर में आते हैं और विराट कोहली भी दाएं हाथ के जबरदस्त बल्लेबाज हैं.
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने रनों के मामले में खूब झंडे गाड़े हैं और जमकर रन बटोरे हैं. इस साल भी विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं पिछले साल सीएसके की ओर से ओपनिंग करने वाले डु प्लेसिस ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप से महज 2 रन दूर रह गए थे. उन्होंने सीएसके को चौथा खिताब जिताने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन, इस साल IPL 2022 में उन पर सलामी बल्लेबाज के साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी. साथ ही फैंस को उम्मीद भी होगी कि इस साल भी वो पिछले साल की तरह प्रदर्शन करें.
5. मुंबई इंडियंस
पिछले साल पूरे सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस इस साल सभी गलतियों को भुलाकर नई शुरूआत करना चाहेगी. इस सीजन टीम में सिर्फ चंद प्लेयर ही पुराने है बाकी पूरी टीम नई है. वहीं बात करें ओपनिंग की तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन का पारी की शुरूआत करना तय है. दोनों पहले भी मुंबई के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि अब जब क्विंटन डी कॉक इस साल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है तो हिटमैन के साथ ईशान ही ओपनिंग करेंगे.
मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस युवा सलामी बल्लेबाज को 15 करोड़ की मोटी रकम देकर हासिल किया है. इससे पहले मुंबई के लिए खिताबी जीत में ईशान बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. इसलिए उन पर सभी की निगाहें गड़ी होंगी. खास बात ये है कि रोहित शर्मा दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं वहीं ईशान बाएं हाथ जबरदस्त खिलाड़ी हैं और ये कॉम्बिनेशन टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने की कोशिश करेगा.
6. सनराइजर्स हैदराबाद
ओपनिंग के तौर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और एडन मार्क्रम इस भूमिका को निभा सकते हैं. त्रिपाठी को इस साल फ्रेंचाइजी ने 8.50 करोड़ की कीमत देकर खुद के साथ जोड़ा है. पिछले साल त्रिपाठी केकेआर का हिस्सा था. उन्होंने इस टीम के लिए ओपनिंग में भी बल्लेबाजी की थी. सलामी बल्लेबाज के तौर पर त्रिपाठी का अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब वो इस साल हैदराबाद की ओर से खेलेंगे. 29 मार्च को राजस्थान के खिलाफ पहले मैच राहुल के साथ मार्क्रम की जोड़ी नजर आ सकती है.
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओपनिंग करने का अनुभव है. इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ये मार्क्रम का दूसरा सीजन होगा. इससे पहले वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. उन्हें इस टूर्नामेंट में ज्यादा लंबा अनुभव तो नहीं है. लेकिन, ओपनिंग के तौर पर मैनेजमेंट उन्हें आजमा सकती है. एडन मार्क्रम जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वहीहं त्रिपाठी बांए हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में इस कॉम्बिनेशन के साथ फ्रेंचाइजी जा सकती है.
7. पंजाब किंग्स़
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले सीजन में पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को कई मैचों में अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन, इस साल उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में नीलामी के दौरान उन्हें पंजाब किंग्स हासिल करने करने में कामयाब रही. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब धवन इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे बल्कि इससे पहले भी वो इस टीम की ओर से मेगा टूर्नामेंट में खेल चुके हैं.
वहीं अब एक बार फिर शिखर धवन पंजाब किंग्स की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस बार उनका साथ ओपनर के तौर पर कप्तान मयंक अग्रवाल देंगे. दोनों ही बल्लेबाजों को इस टूर्नामेंट काफी लंबे सालों का अनुभव रहा है इस लीग में जमकर रन भी बनाए हैं. ऐसे में इस जोड़ी को आईपीएल 2022 में ओपनिंग करते हुए देखना बेहद दिलचस्प होगा.
8. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद इस बार राजस्थान रॉयल्स काफी मजबूत दिख रही है. खासकर टीम के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो इस बार मैनेजमेंट ने चुन-चुनकर अपनी टीम में प्लेयर्स को शामिल किए हैं. सलामी जोड़ी की बात करें तो टीम के पास 4 विकल्प हैं. लेकिन, कप्तान संजू सैमसन इसमें बिना छेड़छाड़ किए इस साल भी जोस बटलकर के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उतराना चाहेंगे.
पिछले साल भी राजस्थान के लिए यही जोड़ी शुरूआत करते हुए नजर आई थी. इतना ही नहीं दोनों काफी जबरदस्त फॉर्म में भी दिखे थे. वहीं बटलर तो उन दिनों टी-20 फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस भी रहा है. ऐसे में राजस्थान की ओर से ये राइट और लेफ्ट कॉम्बिनेशन को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.
9. लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) का ये आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेब्यू सीजन होगा. जिसकी कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. अपने पहले ही सीजन में टीम खिताब के लिए टक्कर देती हुई नजर आएंगी. फ्रेंचाइजी के पास बेहतरीन प्लेयर होने के साथ ही शानदार कप्तान भी है. जिसे इस टूर्नामेंट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. नीलामी में ही लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम को काफी मजबूत बना लिया है.
ऑक्शन से पहले लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को ड्रॉफ्ट किया था. इसके बाद नीलामी में कुल 19 खिलाड़ी खरीदे थे. वहीं बात करें टीम की ओपनिंग जोड़ी की तो कप्तान केएल राहुल के साथ इस भूमिका को डी कॉक निभात हुए दिखाई देंगे, जो पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए इस किरदार को निभाते रहे हैं. इस समय डी क़ॉक जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. इस जोड़ी के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने में काबिलियत है. दोनों राइट और लेफ्ट के बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं और इस बार फैंस इन्हें बल्ले से रन बनाते हुए देखना चाहते हैं.
10. गुजरात टाइटंस
आखिर में बात करते हैं गुजरात टाइटंस की, इस साल गुजरात टाइटंस की इस टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत नई फ्रेंचाइजी लखनऊ से है. दोनों ही टीमें एक-दूसरे खिलाफ खेलते हुए अपना डेब्यू करेंगी भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेब्यू सीजन है और इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है.
इस सीजन गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों पर दांव खेलकर खुद से जोड़ा है. जिसमें शुभमन गिल जैसे जबरदस्त खिलाड़ी हैं. लेकिन, शुभमन गिल के साथ गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है.
तो बता दें कि, ये मौका अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को मिल सकता है. विकल्प के तौर पर यूं तो टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी हैं जो हैदराबाद के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन, पहले प्रायोरिटी के तौर पर शुभमन गिल के साथ गुरबाज को मौका दिया जाएगा.