इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का IPL में खेलना हुआ मुश्किल, खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं फ्रेंचाइजी

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का IPL में खेलना हुआ मुश्किल, खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं फ्रेंचाइजी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2021 को दोबारा आयोजित करने के लिए वेन्यू का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन अब उसके सामने कई बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। दरअसल, UAE में सितंबर में टूर्नामेंट को रीशेड्यूल करने की बात चल रही है, लेकिन अब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता बोर्ड के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फ्रेंचाइजियां वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें उस दौरान CPL व अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

फ्रेंचाइजी कर सकती हैं खिलाड़ियों को रिलीज

ipl 2021

IPL 2021 के स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। लेकिन अब जब बीसीसीआई टूर्नामेंट को दोबारा से शुरु करने का प्रयास कर रही है, तो उसके सामने खिलाड़ियों की उपलब्धता सबसे बड़ा सवाल है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का भी अब आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग व अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। क्रिकबज की मानें, तो सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियां विंडीज प्लेयर्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग व अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए रिलीज कर सकती हैं।

28 अगस्त से होगा CPL का आगाज

4 अगस्त से CPL का आगाज होगा और 19 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले टीम को कुल 15 T20I मैच खेलने हैं। साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज आएगी, 10 जून से दौरे का आगाज होगा और ये दौरा 3 जुलाई को खत्म होगा। इसके बाद विंडीज के खिलाड़ियों को जुलाई, अगस्त में ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना है। इन तीनों ही टीमों के साथ वेस्टइंडीज की टीम 5-5 T20I मैच खेलने वाली है। ये सभी सीरीज विंडीज खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद करेगा।

CPL की तारीखों को बदलने के लिए BCCI करेगा गुजारिश

ipl 2021

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का IPL 2021 के बचे हुए मैचों में शामिल नहीं होने वाले हैं। इसके अलावा अपने बिजी शेड्यूल के चलते वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की उपलब्धता भी सवालों के घेरे में है। इनसाइड स्‍पोर्ट की खबर के अनुसार बीसीसीआई वेस्‍टइंडीज क्रिकेट को इस बात के लिए मनाएगा कि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग को एक सप्‍ताह से 10 दिन तक पहले आयोजित करवा लें। बता दें, बीसीसीआई आईपीएल को 19-20 सितंबर से आयोजित हो सकता है।

बीसीसीआई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम कोरोना वायरस आईपीएल 2021