IPL 2021 को स्थगित करने की चर्चा के बीच आई बड़ी खबर, अपने शेड्यूल पर ही चलेगा टूर्नामेंट

Published - 03 May 2021, 01:35 PM

IPL 2021 को स्थगित करने की चर्चा के बीच आई बड़ी खबर, अपने शेड्यूल पर ही चलेगा टूर्नामेंट

IPL 2021 के 30वें मैच को रीशेड्यूल करने का ऐलान कर दिया गया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट सामने आई। इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों व सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट को स्थगित करने व शेड्यूल में फेरबदल की चर्चा होने लगी। लेकिन अब इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ऑफिशियल द्वारा ये साफ कर दिया गया है कि सीजन को आगे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही खेला जाएगा।

शेड्यूल के हिसाब से जारी रहेगा IPL 2021

IPL 2021 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला था। लेकिन केकेआर के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया।

जिसके बाद से ही जारी सीजन के स्थगित होने की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई ऑफिशियल के मुताबिक IPL 2021 के रद्द व स्थगित किए जाने की खबर को लेकर अपडेट ये सामने आई है कि बीसीसीआई इस बारे में फिलहाल कोई बात नहीं कर रही है। जिसके बाद स्थिति कुछ इस तरह साफ होती नजर आ रही है कि केकेआर और आरसीबी के बीच रद्द हुआ ये मैच जल्द ही खेला जा सकता है।

रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है टूर्नामेंट

IPL 2021

9 अप्रैल से शुरु हुए IPL 2021 के अब तक 29 मुकाबले बिना किसी रुकावट बायो बबल के भीतर खेले जा चुके हैं। इन सभी मुकाबलों में भरपूर रोमांच दिखा है और क्रिकेट फैंस भी सीजन का लुफ्त उठा रहे हैं। अब अंक तालिका की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त टेबल टॉपर है। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

हैदराबाद ने कप्तान के रूप में केन विलियमसन को चुन लिया है और उनकी अगुवाई में हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के सामने हार का सामना करना पड़ा।

Tagged:

आईपीएल 2021 आरसीबी बीसीसीआई कोलकाता नाइट राइडर्स कोरोना वायरस