IPL 2021 में इन 3 गेंदबाजो ने फेंकी सबसे फास्ट बॉल, भारतीय खिलाड़ी का है जलवा

author-image
पाकस
New Update
IPL 2022: टीम इंडिया को मिला शोएब अख्तर जैसा तेजतर्रार गेंदबाज, रवि शास्त्री ने भी तारीफ में कह डाली ये बात

IPL 2021 का बहुत ही जल्द अंत भी होने वाला है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम को हर प्रकार से जीत दिलवाने की हरसम्भव कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाज हों या बल्लेबाज, किसी के भी प्रदर्शन का अब अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। क्योंकि टूर्नामेंट के समापन से पहले सभी का अलग ही रूप निखर कर सामने आ रहा है।

 बता दें कि इस बार टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक 152.95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक चुके हैं। वैसे बता दें कि अगर इस टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकनी की बात की जाए तो टॉप 10 में सिर्फ तीन ही गेंदबाज शामिल हैं।

टॉप 10 में शामिल हैं ये तीन IPL गेंदबाज

1. उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)

umran ipl 2021

सनराइजर्स हैदराबाद के 21 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2021 में 6 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह ना सिर्फ वर्तमान सीजन की बल्कि किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है।

 इस मामले में वो लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मौजूद हैं। साथ ही इससे पहले उमरान 151.97 और 151.77 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं। वैसे बता दें कि मलिक ने अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं और सिर्फ एक ही विकेट लेने में कामयाब हो सके हैं। लेकिन, फिर भी रिकॉर्ड बुक में खुद का नाम दर्ज करवा लिया है।

2. लोकी फर्ग्युसन (कोलकाता नाईट राइडर्स)

kkr ipl 2021

IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लोकी फर्ग्युसन ने अभी तक कुल चार संस्करणों में गेंदबाजी की है। 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कुल 19 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। वैसे बता दें कि न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे नंबर पर सबसे तेज गेंद फेंकी है।

लोकी ने वर्तमान सीजन में 5 मैच खेले हैं और 10 विकेट भी ले चुके हैं। लेकिन, उनका नाम ज्यादा प्रसिद्ध है सबसे गेंद फेंकने की वजह से। बता दें कि टॉप 10 तेज गेंदबाजी के मामले में लोकी ने चार बार बेहतरीन तेज गेंदबाजी की है। बता दें कि वो 152.75, 152.74, 151.33 और 151.20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं।

3. एनरिच नोर्त्जे (दिल्ली कैपिटल्स)

anrich ipl 2021

IPL 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे ने 2021 में अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं और 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वैसे तो वो टीम के लिए दो साल में 21 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7.72 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है।

27 वर्षीय नोर्त्जे ने IPL 2021 में 22 सितंबर दिन बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इस मैच में उन्होंने दो बार 151.71 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ गेंदबाजी की। साथ ही बता दें कि इस टूर्नामेंट में इससे पहले वो 151.37 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं।

कोलकाता नाईट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स एनरिच नोर्त्जे आईपीएल 2021 उमरान मलिक