आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी घोषणा बीसीसीआई ने बीते दिन मंगलवार को की है. लगातार कई खिलाड़ियों के इस महामारी की चपेट में आने के बाद इस तरह का कदम क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उठाया गया है. सोमवार को केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के कुछ सदस्यों और खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.
कोरोना के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) लीग ही नहीं बल्कि अन्य क्रिकेट लीग को भी हो रहा नुकसान
हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी अमित मिश्रा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक इस लीग के 60 मैच में से कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. जबकि 31 मुकाबले अभी भी होने हैं. फिलहाल इस लीग के स्थगित होने के बाद बोर्ड के रेवेन्यू में कमी की संभावना जताई जा रही है.
कोरोना महामारी के चलते केवल क्रिकेट को ही भारी नुकसान नहीं झेलना पड़ा है, बल्कि दुनिया की सभी स्पोर्ट्स लीग को नुकसान पहुंचा है. 2021 फुटबॉल मनी लीग के आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने सबसे ज्यादा 6300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया. लेकिन इसके बाद भी इसमें तकरीबन 1100 करोड़ रुपये की कमी देखी गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, केवल एक क्लब की कमाई में इतना घाटा हुआ है.
टॉप-20 क्लब की कमाई में 9 हजार करोड़ रुपये की आई कमी
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका की बेसबॉल लीग को भी हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट की माने तो टॉप-20 फुटबॉल क्लब ने इस बीच तकरीबन 73 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया, जो बीते साल के आंकड़ों के अनुसार 9 हजार करोड़ रुपये कम था. जबकि बीते सीजन के रेवेन्यू की बात करें तो यह लगभग 82 हजार करोड़ रुपये था.
कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए इस साल फैंस की स्टेडियम में एंट्री नहीं करवाई जा रही है. ऐसे में क्लबों को टिकट से होने वाले फायदे पर काफी नुकसान झेलने को मिला है. बताया जा रहा है कि, इस घाटे की भरपाई करने के लिए क्लब नई यूरोपियन लीग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन, विरोध के कारण उन्हें इस प्लान को रद्द करना पड़ा.
13वें सीजन में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में दर्ज की गई थी कमी
बीते सीजन की बात करें तो कोरोना महामारी के चलते आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन यूएई में आयोजित करवाया गया था. यह लीग भी बिना फैंस के सपलतापूर्वक संपन्न हुई थी. इस फैसले के कारण लीग की ब्रांड वैल्यू में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. डफ एंड फेल्प्स की माने तो बीते साल इस टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 46 हजार करोड़ रुपये थी.
एक साल पहले यह वैल्यू लगभग 47 हजार 500 करोड़ रुपये थी. लेकिन, आईपीएल 2021 (IPL 2021) की बात करें तो यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुमार है. पिछले साल क्रिकेट बोर्ड को इससे लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था. अगर इस साल भी यह लीग संपन्न हो जाती है, तो तकरीबन बोर्ड को इतना ही रेवेन्यू मिलने की संभावना थी.