IPL 2021 के सस्पेंड होने पर सोशल मीडिया पर दुखी नजर आ रहे हैं फैंस, भड़क गया उनका गुस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021-BCCI

IPL 2021 में लगातार बायो बबल के भीतर कोरोना पॉजिटिव मामलों की बढ़ोत्तरी के बाद अब बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया है। इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। इस तरह टूर्नामेंट का स्थगित होना हैरान करने वाली बात है क्योंकि कल ही बोर्ड द्वारा खबर आई थी कि केकेआर और आरसीबी के मैच के अलावा सभी मुकाबले शेड्यूल के अनुसार ही कराए जाएंगे।

IPL 2021 को किया गया स्थगित

IPL 2021

भारत में कोरोना वायरस आग से भी तेजी से फैल रहा है। इन सबके बीच IPL 2021 का आयोजन सुरक्षित बायोबबल में हो रहा था, लेकिन अब बायो बबल टूट चुका है। इसमें एक के बाद एक पॉजिटिव मामलों के सामने आने से बोर्ड को टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला करना पड़ा।

29 मैच सफलतापूर्वक होने के बाद अब बचे हुए 31 मैच स्थगित कर दिए गए हैं। दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया। IPL 2021 के स्थगित होने से फैंस बहुत ही निराश हैं और सोशल मीडिया पर उनका दुख साफ झलक रहा है।

IPL 2021 के स्थगित होने से दुखी फैंस की प्रतिक्रिया

बीसीसीआई डेविड वॉर्नर कोरोना वायरस आईपीएल 2021