IPL 2021: लीग पर मंडराया कोरोना संकट, अब दो और विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा आईपीएल, जानिए कारण

author-image
Shilpi Sharma
New Update
DC

कोरोना महामारी के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन जारी है. अब तक इस लीग के कुल 29 मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. लेकिन, 30वां मैच संक्रमण के चलते आगे के लिए टालना पड़ा है. दूसरी तरफ विदेशी खिलाड़ियों के लगातार अपने स्वदेश वापस लौटने का भी सिलसिला जारी है. इसी बीच मुस्ताफिजुर रहमान (mustafizur rahman) और शाकिब अल हसन (shakib al hasan) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

शाकिब-मुस्ताफिजुर को लेकर आई बड़ी खबर

IPL 2021

दरअसल इस के शुरूआत के साथ ही अप्रैल में कई विदेशी खिलाड़ी लीग को बीच में ही छोड़कर अपने देश लौट चुके हैं. इसमें लियाम लिविंगस्टोन से लेकर केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाय जैसे कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिन्होंने कोरोन के बढ़ते केस को देखते हुए टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला किया.

इसी बीच अब ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी आईपीएल 2021 (IPL 2021) संपन्न होने से पहले ही  बांग्लादेश लौटेंगे. क्योंकि 23 मई से टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.

तय समय से पहले ही दोनों खिलाड़ी लौटेंगे अपने देश

publive-image

हाल ही में  क्रिकबज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते साझा किया है. जिसके जरिए ये जानकारी दी है कि,

"शाकिब और मुस्ताफिजुर को तय समय से पहले ही बांग्लादेश के लिए रवाना होना पड़ेगा. क्योंकि बांग्लादेश की सरकार ने बाहर देशों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है". 

इससे पहले जो योजना बनी थी, उसके अनुसाल शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 19 मई तक के लिए उपलब्ध होना था. इसके बाद बांग्लादेश पहुंचकर दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले 3 दिन तक क्वारंटाइन में रहना था. हालांकि अब भारत में कोरोना केस को देखते हुए बांग्लादेश के स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को पहले से ज्यादा कड़ा कर दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial) 

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का अपनी टीम के लिए प्रदर्शन

publive-image

फिलहाल बात करें मुस्ताफिजुर रहमान की तो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2021 (IPL 2021) खेलते हुए उन्होंने अब तक टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी टीम को जीत दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जबकि शाकिब अल हसन का प्रदर्शन केकेआर के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स शाकिब अल हसन आईपीएल 2021