कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही स्थगित करने का फैसला करना पड़ा था. इस सीजन के अभी तक कुल 29 मैच ही हो सके हैं. जबकि 31 मुकाबले होने अभी बाकी हैं. ऐसे में फैंस 14वें सीजन के दूसरे चरण के शेड्यूल का इंतजार काफी वक्त से कर रहे हैं. जिसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) की ओर से नई अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इससे जुड़ा पूरा शेड्यूल सोमवार को रिलीज किया जाएगा.
सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग का जारी हो सकता है शेड्यूल
हाल ही में ही में रिपोर्ट के जरिए ये भी बताया गया है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों का पूरा शेड्यूल आज जारी कर सकता है. कोरोना का ग्रहण इस लीग पर बीच में ही लग गया था. जिसके कारण इसे अनिश्चित समय तक के लिए स्थगित घोषित किया गया था.
इस सीजन के बचे हुए मुकाबले यूएई में कराए जा सकते हैं. इस साल भारत में आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत शानदार अंदाज में हुई थी. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बीच में ही स्थगित करना का सही फैसला माना गया.
शेड्यूल पर टिकी हुई हैं लोगों की निगाहें
इस लीग के 29 मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं और अभी बाकी मैच भारत के बजाय यूएई में खेले जाएंगे. ऐसे में हर किसी की निगाहें पर बीसीसीआई की ओर से जारी किए जाने वाले शेड्यूल टिकी हुई हैं. इसका इंतजार इसलिए भी बेसब्री से हो रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद टी20 वर्ल्ड कप की भी शुरूआत होनी है.
ऐसे इन दोनों टूर्नामेंट के बीच किसी तरह का टकराव होता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर को शुरू होंगे और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऐसे में डेट कोई बदलाव होगा या नहीं इसके बारे में भी लोग जानना चाहते हैं.
इंग्लैंड से सीधे इस लीग के बायो-बबल में शामिल हो जाएं खिलाड़ी
इस लीग को दोबारा से आयोजित कराने के लिए बीसीसीआई लगातार यूएई सरकार के संपर्क में है. बोर्ड की इच्छा है कि, इंग्लैंड में होने वाली सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को सीधे इस टूर्नामेंट के बायो-बबल में शामिल कर लिया जाए. क्योंकि सभी खिलाड़ी उस वक्त बायो-बबल में होंगे जो काफी बड़ा है.
क्रिकइन्फो के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो उसमें ये बात कही गई है कि, टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में कराया जा सकता है. साथ ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा.