IPL 2021: 3 टीमें, जो एस श्रीसंत को मेंटर के तौर पर अपनी टीम का बना सकती हैं हिस्सा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईपीएल

आईपीएल 2021 की तैयारी तेजी से हो रही है, 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाना है, लेकिन उससे पहले ही ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस सूची में कुल 292 प्लेयर्स के नाम शामिल हैं, जिन पर नीलामी के दौरान बोली लगाई जाएगी. लेकिन इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम नहीं दिखे जिनके खेलने को लेकर इस साल फैंस ने उम्मीद जताई थी.

ऑक्शन लिस्ट में फाइनल किए गए खिलाड़ियों में 37 साल के अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी एस श्रीसंत का भी नाम है. जिन्होंने पूरे 7 साल क्रिकेट बैन की सजा काटने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की तरफ से लौटे थे. हालांकि इस बार उनके इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में इस रिपोर्ट में उन 3 फ्रेंचाजियों के बारे में बताएंगे जो मेंटर के तौर पर श्रीसंत को अपनी टीम से जोड़ सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल

साल 2013 में एस श्रीसंत का नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया था, ऐसे में कई संगीन आरोप लगने के बाद उनके क्रिकेट पर 7 साल तक का बैन लगा दिया था. फिलहाल आईपीएल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाई थी.

3 बार इस लीग की चैंपियन रहने वाली सीएसके टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की चयन प्रक्रिया से लेकर धोनी की कप्तानी और खिलाड़ियों की उम्र पर भी कई तरह से सवाल पूछे गए थे. देखा जाए तो साल 2020 में यूएई में हुए 13वें सीजन में इंडियन प्रीमियर टूर्नामेंट में चेन्नई की गेंदबाजी की भी हालत काफी खराब थी.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रहा है कि, सीएसके फ्रेंचाइजी आईपीएल 2021 में अपने कुछ सीनियर गेंदबाजों को इस डिपार्टमेंट के लिए टीम में आने का न्योता दे सकती है. जबकि केरल टीम की तरफ से घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले एस श्रीसंत को एमएस धोनी की टीम मैनेजमेंट बतौर मेंटर के तौर पर टीम से जोड़ सकती है.

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल-2021

राजस्थान रॉयल्स ने इस साल जारी किए रिलीज लिस्ट में बीते साल टीम के कप्तान और बल्लेबाज रहे ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी नीलामी की लिस्ट में डाल दिया है. इसके साथ ही आईपिएल 2021 के लिए राजस्थान ने कई तरह के बदलाव किए हैं.

इस बार टीम इंडियन प्रीमियर टूर्नामेंट में नीलामी से पहले, सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. इसी बीच राजस्थान फ्रेंचाइजी ने लीग शुरू होने से पहले मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव किया है. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को टीम में बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद दिया है.

इसके अलावा यदि हम बात करें गेंदबाजी डिपार्टमेंट की तो, नीलामी की लिस्ट से बाहर होने के बाद एस श्रीसंत को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही हे कि, राजस्थान फ्रेंचाइजी उन्हें आखिरी समय में सीनियर तेज गेंदबाज के तौर पर बतौर मेंटर अपनी टीम से जोड़ सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल

साल 2021 में कई आईपीएल टीमों के पास ऑक्शन के लिए पर्स में अच्छे खासे पैसे बचे हैं, तो ऐसे में बात करें किंग्स इलेवन पंजाब की तो इस मामले में ये टीम भी पर्स के हिसाब से काफी मजबूत है. जिसके पास इस साल काफी अच्छा पर्स बचा है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने 14वें सीजन के लिए अपने टीम के शानदार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल तक को भी रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. जो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. ऐसे में अब उम्मीदें ऐसी भी जताई जा रही है कि, इसा साल टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पंजाब मैनेजमेंट में भी कुछ चेंजेज कर सकती है.

इनमें से एक एक बदलाव गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक टीम ने ऐसी किसी भी खबर पर संकेत नहीं दिया है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. यदि ऐसा होता है, आईपीएल 2021 में नीलामी की सूची से आउट हो चुके एस श्रीसंत को पंजाब मेंटर के तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ सकती है.

इंडियन प्रीमियर लीग एस श्रीसंत किंग्स xi पंजाब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021