3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए होंगे बेहद अहम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-RCB ipl

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की तैयारी जारी है. कोरोना के चलते इस सीजन के बचे हुए सभी 31 मुकाबले यूएई में आयोजित किए जा रहे हैं. 19 सितंबर से दूसरे सत्र की शुरूआत हो रही है, जो 14 अक्टूबर को खत्म होगी. पहले चरण में शुरूआती बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आरसीबी (RCB) अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.

क्योंकि अब इसका दूसरा चरण यूएई में होना है तो अपने शानदार प्रदर्शन को यहां पर भी विराट की जारी रखना चाहेगी. इस बार टीम का लक्ष्य खिताब को हासिल करना होगा. इसके पीछे की वजह यह भी रही है कि, कई बार करीब पहुंचने के बाद भी टीम के हाथ में ट्रॉफी आते-आते रह गई है. इस साल भी विराट की टीम ने भारत में जबरदस्त शुरूआत की थी.

फिलहाल खिताब जीतना बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा आसान नहीं होगा. क्योंकि बीते साल भी टीम टॉप 4 में पहुंचने के बाद सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. लेकिन, फैंस इस बार अच्छी शुरूआत को देखते हुए उम्मीद करेंगे टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के टाइटल को अपने नाम करे. इस लिस्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो RCB के लिए अहम होंगे.

3. एबी डिविलियर्स

IPL 2021

आरसीबी (RCB) टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), जिन्हें लोग मिस्टर 360 डिग्री के नाम से ज्यादा जानते हैं. इसकी एक वजह है कि, जब उनका बल्ला चलता है, तो वो मायने नहीं रखता कि शॉट किस दिशा में जा रहा है, बस दर्शकों और फैंस को यही याद रहता है कि, टीम रन बटोर रही है. जिस वक्त वो क्रीज पर सेट होते हैं फिर उन्हें पवेलियन लौटाना विरोधी गेंदबाजों के लिए भी बेहद मुश्किल हो जाता है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) इस सीजन के 7 मैच के 6 पारियों में बल्लेबाजो करते हुए उन्होंने 51.75 की औसत से 207 रन बनाए थे.

शुरूआत से ही वो बेहतर लय में दिखाई दे रहे हैं. पिछले साल 15 मैच की 14 पारी में 45 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए यूएई में उन्होंने 454 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 158.67 का था. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे. फिलहाल टीम चाहेगी कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, खिताब को हासिल करने के लिए वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे

2. देवदत्त पडिक्कल

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हम देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में भारत की पिचों पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को जमकर परेशान किया था. कोरोना संक्रमित होने की वजह से वो टीम से देरी से जुड़े थे. लेकिन, उन्होंने बेहतरीन अंदाज में वापसी करते हुए काफी रन बटोरे थे. हालांकि कुछ मैचों में वो उम्मीद के मुताबित बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. लेकिन, उनकी लय बरकरार थी. इस सीजन के पहले चरण में 6 मैचों में उन्होंने 39.00 की औसत से कुल 195 रन बनाए थे.

इस पारी में उनके बल्ले से एक नाबाद शतकीय 101 पारी भी निकली थी. जबकि बीते सीजन की बात करें तो यूएई की सरजमीं पर 15 मैच में 31 की औसत से उन्होंने कुल 473 रन बनाए थे. जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगा कि, जिस लय में वो पहले चरण में दिखे थे. दूसरे चरण में भी अपने फॉर्म में रहे. फिलहाल यह कहना गलत नहीं होगा कि, इस सीजन में टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

1. युजवेंद्र चहल

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की, जिनकी शुरूआत इस साल कुछ खास अच्छी नहीं रही. लेकिन, कई मौकों पर उन्होंने अहम विकेट लिए. आईपीएल 2021 (IPL 2021)  के पहले चरण में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और सिर्फ 4 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.26 का रहा. लेकिन, इस सीजन के स्थगित होने के बाद उन्होंने काफी अच्छी तैयारी की, जिसका उदाहरण हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी देखने को मिला था.

जबकि बात करें 2020 के सीजन में उनके रिकॉर्ड की तो यूएई के मैदान पर उन्हें सभी 15 मैचों में खेलने का मौका दिया गया था. 15 मुकाबले में 7.8 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र ने कुल 21 विकेट चटकाए थे. इसमें उनका बेस्ट 18 रन देकर 3 विकेट था. फिलहाल शानदार फॉर्म में वो वापसी कर चुके हैं. यूएई में उनसे लोगों को काफी उम्मीदें होंगी और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, टीम के लिए वो बेहद अहम साबित होने वाले हैं.

युजवेंद्र चहल आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021