IPL 2021: नाथन एलिस के बाद अब 3 खिलाड़ियों को मिली IPL की टिकट, यूएई लेग में आएंगे नजर

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: आरसीबी ने शामिल किया यूएई लेग के लिए एक और खिलाड़ी, पूरा हुआ विदेशी कोटा

IPL 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। फ्रेंचाइजियों द्वारा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का सिलसिला भी चल रहा है। शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने नाथन एलिस को अपनी टीम में शामिल किया, जिसके बाद ये तय ही था कि अब दूसरी फ्रेंचाइजियां भी रिप्लेसमेंट के नामों का ऐलान करेंगी।

इसी क्रम में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एक साथ ऐलान कर दिया और नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें RCB ने बनाया अपनी टीम का हिस्सा।

                  RCB ने 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा

1- वनिंदु हसरंगा

ipl 2021

भारत के श्रीलंका दौरे पर जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था, उसमें श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा का नाम भी शामिल रहा। इस स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। एकदिवसीय सीरीज के 2 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए। इसके बाद T20I सीरीज में वनिंदु सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जब उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट चटकाए।

इस दौरान उन्होंने तीसरे T20I मैच में तो अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। T20I करियर में अब तक 22 मैचों में वनिंदु ने 33 विकेट चटकाए हैं। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानिंदु हसरंगा को एडम जंपा की जगह टीम में शामिल कर लिया है। अब वह यूएई लेग में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करते नजर आएंगे।

2-- दुष्मंता चमीरा

ipl 2021

श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दरअसल, इस गेंदबाज ने भी भारत के सामने प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। चमीरा ने 3 टी20 मैचों में 15.75 के औसत से 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा उनके कुल अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक श्रीलंका के लिए 28 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 26.17 के औसत व 7.75 की इकोनॉमी रेट से 30 विकेट चटकाए हैं।

दुष्मंता चमीरा को आरसीबी ने डेनियल सैम्स की जगह टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी को इस तेज गेंदबाज से टीम को उम्मीद होगी कि, जब उन्हें गेंदबाजी का मौका मिले, तो वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाकर विकेट निकालें।

3- टिम डेविड

Who is new Surrey Cricket signing Tim David? | Kia Oval

RCB ने शनिवार को जिन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, उसमें टिम डेविड का नाम भी शामिल है। टिम दुनियाभर की तमाम फ्रैंचाइजी लीग खेल चुके हैं। उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन वह सिंगापुर की राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान व इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।

टिम डेविड को फिन एलेन की जगह अपनी टीम में RCB ने शामिल किया है। अब तक इस खिलाड़ी ने 14 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 158.52 की स्ट्राइक रेट व 46.50 के औसत से 558 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं। वहीं 4 T20 मैचों में 155.09 की स्ट्राइक रेट व 36.59 के औसत से 1171 रन बनाए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये खिलाड़ी T20 क्रिकेट का एक जाना-माना नाम है, जो अब आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार है।

आईपीएल 2021 टिम डेविड