IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें
Published - 12 Apr 2021, 08:56 AM

Table of Contents
IPL 2021 का आगाज हो चुका है और शुरुआत में ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को टूर्नामेंट का चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले साल प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन इस सीजन के पहले मैच में जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी। तो आइए आपको बताते हैं उन पावर हिटर्स पर जिनपर टिकी होंगी सबकी निगाहें।
पंजाब किंग्स में मौजूद पावर हिटर्स
केएल राहुल में IPL 2020 में पंजाब आधारित फ्रेंचाइजी ने भले ही प्ले ऑफ में जगह ना बनाई हो, मगर उन्होंने कुछ ऐसे मुश्किल मैच जीते थे, जिससे उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया। इस सीजन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, मयंक अग्रवाल इस बार भी टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे।
वहीं निकोलस पूरन, डेविड मलान व शाहरुख खान के रूप में पावर हिटर्स मौजूद हैं, जो तेजी से रन बनाकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाएं। पंजाब की गेंदबाजी इकाई में मोहम्मद शमी के साथ, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्ड्सन भी जुड़ चुके हैं, जिनपर सभी की निगाहें होंगी।
बेन स्टोक्स-जोस बटलर पर होगा दारोमदार
स्टीव स्मिथ के बाद राजस्थान रॉयल्स की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में सौंपी गई है। अब यदि IPL 2021 में राजस्थान की टीम के पावर हिटर्स पर गौर करें, तो टीम में बेन स्टोक्स व जोस बटलर के कंधों पर काफी जिम्मेदारी होगी।
इसके अलावा संजू सैमसन पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, कि कप्तान बनने के बाद वह कैसा खेल दिखाते हैं। वहीं टीम में राहुल तेवतिया भी मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले सीजन पंजाब के खिलाफ लीग मैच में छक्कों की बारिश करते हुए तूफानी पारी खेली थी। राजस्थान की बैटिंग लाइनअप में गहराई है, मगर ओपनिंग जोड़ी पर बड़ी पारी खेलने का भार होगा।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, फैबियन एलेन।
राज्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, रहमान, राहुल तेवतिया, लेहमन लोमरोर, रियान पराग।
Tagged:
आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स