आईपीएल शुरु होने से पहले कुछ टीमों को लगा झटका, पहले मैच में शामिल नहीं हो सकेंगे स्टार खिलाड़ी

Published - 04 May 2021, 02:59 AM

आईपीएल 2021

IPL 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। सभी टीमें आगामी सीजन की तैयारियों में जुट चुकी हैं और ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ी पसीने बहा रहे हैं। मगर सीजन के शुरु होने से पहले कुछ फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका लगा है। जी हां, अलग-अलग कारणों से कई खिलाड़ी टीम के लिए सिरदर्दी बन गए हैं, क्योंकि वह किसी ना किसी कारण के चलते टूर्नामेंट के मैचों को मिस करने वाले हैं।

मुंबई का पहला मैच मिस करेंगे

IPL 2021

IPL 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस को 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलना है। मगर टूर्नामेंट के पहले मैच में क्विंटन डी कॉक मुंबई का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बताया जा रहा है कि डी कॉक को 4 अप्रैल को दूसरे वनडे के बाद ही IPL के लिए आ सकेंगे। इसके बाद उन्हें एक हफ्ते के अनिवार्य क्वारेंटीन में रहना होगा।

यही वजह है कि सलामी बल्लेबाज पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा भी 9 अप्रैल को खेले जाने वाले पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, जम्पा ने अपनी शादी की वजह से छुट्टी ली है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल होंगे मैच

पिछले साल की उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2021 का सफर आसान नहीं होने वाला है। पहले ही टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट मिस करने वाले हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के दो धुरंधर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा व एनरिक नॉर्टजे भी पाकिस्तान के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के चलते 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला जाने वाला पहला मैच मिस करने वाले हैं।

चेन्नई की टीम को भी 10 अप्रैल को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में लुंगी एनगिडी के बिना ही मैदान पर उतना होगा, क्योंकि वह भी पाकिस्तान के खिलाफ राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की स्थिति पर संदेह

ipl 2021

राजस्थान रॉयल्स की टीम में भारतीय खिलाड़ी तो हैं, लेकिन टीम ज्यादातर स्टार विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर करती है, जिनमें से एक हैं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर। मगर आर्चर की कोहनी में हुई इंजरी की हाल ही में सर्जरी हुई है, जिसके बाद वह कम से कम 3 हफ्ते बाद ही आईपीएल के लिए रवाना हो सकेंगे। हालांकि अभी तक आर्चर के IPL 2021 में शामिल होने की स्थिति साफ नहीं हुई है।

वहीं अफ्रीकी खिलाड़ियों की तरह डेविड मिलर भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होने के चलते पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर