हो गई पुष्टि, IPL 2021 में खेलते नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
अफगानिस्तान पर तालिबानियों के राज से बढ़ी बीसीसीआई की मुश्किल, जानिए क्यों

IPL 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं और सभी फ्रेंचाइजियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस की टीमें अपने उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ यूएई पहुंच चुकी हैं। तो वहीं इस बीच खबर आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐलान कर दिया है कि उनके खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेंगे।

IPL 2021 के यूएई लेग में खेल सकेंगे दिग्गज

IPL 2021

IPL 2021 का आयोजन भारत में किया गया था, लेकिन कोविड मामलों के बढ़ने के चलते 4 मई को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। फिर बीसीसीआई ने बचे हुए 31 मैचों को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया और अब 19 सितंबर से लीग दोबारा शुरु होगी। इस बीच बताया गया था कि इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया बोर्ड द्वारा बताया गया था कि लीग के दोबारा शुरु होने पर वह अपने खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजेंगे।

मगर अब ऐसा नहीं है। पहले ईसीबी के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने अपने खिलाड़ियों को यूएई लेग में हिस्सा लेने की आजादी दी और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी अपने खिलाड़ियों को IPL 2021 के दूसरे भाग में हिस्सा लेने के लिए भेजने को तैयार है। ये सभी फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छी खबर है।

खिलाड़ियों पर निर्भर होगा हिस्सा लेना

IPL 2021

IPL 2021 के यूएई लेग में हिस्सा लेने के लिए ईसीबी व सीए ने तो अपने खिलाड़ियों को इजाजत दे दी है। लेकिन अब ये उनपर निर्भर करता है कि वह लीग में हिस्सा लेते हैं या नहीं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने औपचारिक तौर पर बीसीसीआई को खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दे दी है।

आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन ने सभी फ्रेंचाइजी को इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी दे दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ ने लीग में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। वहीं कुछ वक्त पहले पैट कमिंस ने यूएई में लीग का हिस्सा बनने से साफ इनकार किया था। बताते चलें, यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर को मुंबई व चेन्नई के मुकाबले से होगी।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम' आईपीएल 2021 इंग्लैंड बनाम भारत