कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे IPL 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले यूएई की मेजबानी में 19 सितंबर से खेले जाने वाले हैं। लीग के रीस्टार्ट होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए हाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नजरें टिकाए हुए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया का युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस काफी डिमांड में आ गए हैं, जबकि उनके पास सिर्फ 2 T20I मैच खेलने का अनुभव है।
हैट्रिक लेकर मचाया था धमाल
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने अगस्त में ही बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए T20 टीम में डेब्यू किया। आते ही वह छा गए, क्योंकि अपने पहले ही T20I मैच में उन्होंने हैट्रिक ले ली थी। 26 वर्षीय पेसर ने अब तक 2 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 10 की औसत से 5 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनाॅमी 6 के आस-पास रही है।
उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए ताे उन्होंने 33 मैच में 38 विकेट लिए हैं। 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। युवा तेज गेंदबाज को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया है, जो वाकई खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है।
आईपीएल टीमें चाहेंगी खरीदना
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर धूम मचाने वाले नाथन एलिस पर अब आईपीएल फ्रेंचाइजियां भी टकटकी लगाए बैठी हुई हैं। यदि कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ती है और वह खुद को IPL 2021 में साबित करते हैं, तो यकीनन अगले सीजन होने वाले मैगा ऑक्शन में वह सभी के लिए पसंदीदा होंगे।
लेकिन फिलहाल नाथन को अभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन यदि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है, तो ना केवल खिलाड़ी को बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इसका फायदा होगा, क्योंकि टी20 विश्व कप भी यूएई में ही खेला जाना है और आईपीएल के बचे हुए मैच भी। ऐसे में युवा खिलाड़ी खुद को यूएई की परिस्थितियों में ढ़ाल सकेगा।