यहां देखें आईपीएल 2021 के मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कहाँ और कब खेला जायेगा मुकाबला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो चुका है, और 7 मार्च को फाइनली इस टूर्नामेंट की पूरी लिस्ट ऑफिशियल तौर पर जारी कर दी गई है. जिसमें कौन से मैच किस ग्राउंड पर होंगे, और कब किन टीमों की भिड़ंत होगी, इससे जुड़ी पूरी जानकारी साझा की गई है. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए जानें मुंबई इंडियंस के लीग का पूरा शेड्यूल.

आईपीएल 2021 में पहला मुकाबला इस टीम से खेलेगी मुंई इंडियंस

आईपीएल

दरअसल बीते सीजन में चैपिंयन का खिताब जीत चुकी मुंबई टीम की भिड़ंत आरसीबी के साथ चेन्नई के स्टेडियम में होगी. यह इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला होगा. कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार होगा जब भारत में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. बीसीसीआई की तरफ से अब इस टूर्नामेंट की पूरी लिस्ट भी सामने आ गई है.

चैंपियन बनने के इरादे से 2021 में उतरेगी मुंबई

आईपीएल-मुंबई

साल 2019 से लगातार मुंबई इंडियंस दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि एक बार फिर साल 2021 के 14वें सीजन में भी रोहित शर्मा की टीम चैंपियन बनने के इरादे से इस लीग की शुरूआत करेगी. अब तक कुल 5 बार हिट मैन की कप्तानी में मुंबई इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है.

आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

आईपीएल

नाथन कूल्टर- नाइल (गेंदबाज)- 5 करोड़ में.
एडम मिल्ने- (गेंदबाज)-  3.2 करोड़ में.
पीयूष चावला- (गेंदबाज)- 2.4 करोड़ में.
जेम्स नीशम- (ऑल-राउंडर)- 50 लाख में.
युधिवीर चरक- (ऑल-राउंडर)- 20 लाख में.
मार्को जानसेन- (ऑल-राउंडर)- 20 लाख में.
अर्जुन तेंदुलकर- (ऑल-राउंडर)- 20 लाख में.

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2021

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी और मोहसिन खान.

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2021 मजबूती

आईपीएल

ऑक्शन 2021 के बाद फ्रेंचाइजी में कुल 25 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं. दैखा जाए तो मुंबई के पास पहले से ही बेहतरीन टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर, फिनिशर्स और तेज गेंदबाज थे. लेकिन अब मुंबई की टीम ने ऑक्शन से अपनी स्पिन डिपार्टमेंट को खास मजूबती दी है. जिसमें पीयूष चावला को खरीदा है. जबकि एडम मिल्ने को खरीदकर टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को स्थिति को और मजबूती दी है. तो वहीं नाथन कूल्टर नाइल को एक बार फिर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है.

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम का पूरा शेड्यूल

MUMBAI INDIANS (MI) COMPLETE SCHEDULE FOR IPL 2021
Date Opponent Venue Time
09.04.2021 Royal Challengers Bangalore MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
13.04.2021 Kolkata Knight Riders MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
17.04.2021 SunRisers Hyderabad MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
20.04.2021 Delhi Capitals MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
23.04.2021 Punjab Kings MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
29.04.2021 Rajasthan Royals Arun Jaitley Stadium, Delhi 3:30 PM
01.05.2021 Chennai Super Kings Arun Jaitley Stadium, Delhi 7:30 PM
04.05.2021 SunRisers Hyderabad Arun Jaitley Stadium, Delhi 7:30 PM
08.05.2021 Rajasthan Royals Arun Jaitley Stadium, Delhi 7:30 PM
10.05.2021 Kolkata Knight Riders Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
13.05.2021 Punjab Kings Chinnaswamy Stadium, Bangalore 3:30 PM
16.05.2021 Chennai Super Kings Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
20.05.2021 Royal Challengers Bangalore Eden Gardens, Kolkata 7:30 PM
23.05.2021 Delhi Capitals Eden Gardens, Kolkata 3:30 PM
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021 आईपीएल 2021 शेड्यूल