आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 15.35 करोड़ रुपये की पर्स वेल्यू के साथ एंट्री की थी। ऑक्शन में मुंबई की टीम ने सात खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजी में खिलाड़ियों की संख्या कुल 25 खिलाड़ी हो गई है। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको बताते हैं फ्रेंचाइजी की मजबूती, कमजोरी और पूरे स्क्वाड की एनालिसिस।
मुंबई इंडियंस की मजबूती
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। एक बार फिर मुंबई ने ऑक्शन से बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदकर टीम को पहले से भी अधिक मजबूत बना लिया है।
मुंबई के पास बेहतरीन टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर, फिनिशर्स और तेज गेंदबाज तो पहले से ही मौजूद थे। लेकिन अब मुंबई की टीम ने ऑक्शन से अपनी स्पिन डिपार्टमेंट को मजूबती देते हुए पीयूष चावला को खरीदा है। इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को खरीदकर टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत किया है और नाथन कूल्टर नाइल को वापस टीम में शामिल किया है।
मुंबई की टीम आईपीएल 2021 में और भी अधिक मजबूती से टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी और खिताब जीतने की प्रबल दावेदारी पेश करेगी।
टीम में अभी भी है ये कमजोरी
मुंबई इंडियंस की टीम आपको सभी क्षेत्रों में मजबूत नजर आ रही होगी। लेकिन इस टीम के पास अभी कोई विदेशी स्पिनर नहीं है और ये टीम की एकमात्र कमजोरी है। वैसे तो टीम में क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर और पीयूष चावला के रूप में स्पिन गेंदबाजी में विविधता है, लेकिन जब कोई विदेशी स्पिनर टीम में शामिल होता है, तो स्पिन डिपार्टमेंट और भी मजबूत हो जाता है।
यदि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होता है और मुंबई को उसका होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम मिलता है, तो इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए एक बार मुश्किल होने वाला है, लेकिन यदि किसी वजह से आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं होता या ऐसी पिचों पर होता है, जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहा, तो मुंबई के लिए वहां मुश्किल हो सकती है।
दूसरी टीमों को मुंबई से है खतरा
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम सबी क्षेत्रों में मजबूती के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। पहले टीम में अनुभवी स्पिनर नहीं था, लेकिन पीयूष चावला को खरीदकर टीम ने अपनी वह कमी भी दूर कर दी है। अब आने वाले सीजन में दूसरी टीमों के लिए मुंबई की पूरी टीम खतरों से भरी हुई है।
एक तरफ टीम के शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम विपक्षी टीम के गेंदबाजों की नाक में दम करने को तैयार होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के क्वालिटी पेस अटैक जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल / एडम मिल्ने का सामना करना मुश्किल होने वाला है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट भी इस बार मुंबई का खतरनाक हो गया है। इसलिए विपक्षी टीम को अपनी 100 प्रतिशत नहीं बल्कि मुंबई के सामने 200 प्रतिशत की तैयारी के साथ उतरना होगा।
छठवां खिताब जीत सकती है मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी ने अब तक पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है। इस सीजन में टीम की टीम एक बार फिर मजबूत स्थिति और टूर्नामेंट जीतने की पसंदीदा टीम के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी। ये सीजन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई के लिए और भी खास व विजयी हो सकता है।
मुंबई इंडियंस की 25 सदस्यीय स्क्वाड
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह।
ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: नाथन कूल्टर-नाइल (5 करोड़ रुपये), एडम मिल्ने (3.2 करोड़ रुपये), पीयूष चावला (2.4 करोड़ रुपये), जेम्स नीशम (50 लाख रुपये), युधवीर कृक (20 लाख रुपये), मार्को जानसेन ( 20 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (20 लाख)।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट,नाथन कूल्टर नाइल।
मुंबई इंडियंस की मौजूदा पर्स वेल्यू: 3.36 करोड़