आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है इसे लेकर फेंचाइजियां भी बेहद गंभीर हो गई हैं. इस टूर्नामेंट का पहला चरण भारत में शुरू हुआ था और 29 मुकाबले खेले गए थे. लेकिन, बायो बबल में कोरोना एंट्री होने की वजह से इसे स्थगित करने के ऐलान करना पड़ा था. ऐसे में महामारी को ध्यान में रखते हुए इसका दूसरा चरण यूएई में शिफ्ट कर दिया गया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सीएसके (CSK) यहां पर पहुंच भी चुकी हैं.
19 सितंबर से इसकी फिर से शुरूआत होगी. ऐसे में फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस खास रिपोर्ट में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो दूसरे लेग में MI टीम के लिए बेहद जरूरी होंगे.
3. किरोन पोलार्ड
इस लिस्ट में सबसे हम बात करने जा रहे हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की, जो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. पहले चरण में पोलार्ड ने तकरीबन सभी मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने मुंबई को उस मुकाबले में अकेले दम पर जीत दिलाई थी, जिसमें सीएसके ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया था और टॉप के सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. पहले चरण के 7 मैच में 56.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 168 रन बनाए थे. 87* रन उनका सर्वोच्च स्कोर था.
अपनी बल्लेबाजी के साथ ही पोलार्ड गेंदबाजी के लिए भी काफी मशहूर हैं. कब किस बल्लेबाज के रास्ते की दीवार बन जाएं ये किसी को नहीं पता होता. पहले चरण में बल्ले से धमाल मचाने वाले पोलार्ड का फॉर्म अभी भी जारी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, दूसरे लेग में भी वो मुंबई के लिए अहम खिलाड़ी होंगे.
2. राहुल चाहर
अपनी करिश्माई गेंदबाज से डेथ ओवर में विरोधी बल्लेबाजों को गेंद से चकमा देने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित कर चुके हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर उन्हें पहली बार श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 घरेलू सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में डेब्यू करते हुए राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5.4 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 14 के पहले चरण में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस साल पहले चरण के 7 मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट झटके थे. इसलिए दूसरे लेग में भी मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं.
1. सूर्यकुमार यादव
मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब क्रीज पर उतरते हैं तो फैंस उन्हें सिर्फ ताबड़तोड़ वाली फॉर्म में देखना पसंद करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के कई सीजन में उन्होंने अपने बल्ले के दम पर दर्शकों को प्रभावित किया है. बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गज भी उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हैं. यही वजह है कि, हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI सीरीज में डेब्यू का मौका दिया गया. इसके बाद अब इंग्लैंड में उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए बुलाया गया है.
हालांकि टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें ब्रिटेन जाने का मौका जरूर मिला है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में उन्हें बल्लेबाजी में थोड़ी मुश्किल हो रही थी. 7 मैच में उनके बल्ले से कुल 173 रन निकले थे. 56 रन उनका उच्च स्कोर था. लेकिन, अब एक बार फिर से वो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. इसलिए दूसरे लेग में वो भी मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले से बेहद अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं.