क्रिकेट का महात्यौहार यानि IPL 2021 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पिछले दो साल से बैक टू बैक खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस व विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम जीतेगी ये ओपनिंग मैच।
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का आगाज 7.30 बजे से होने वाला है। 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जहां सिक्का उछला और गिरा बैंगलोर के पक्ष में। विराट ने टॉस जीतकर पिच को देखते हुए पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल, काइली जैमिसन, रजत पटिदार के रूप में तीन खिलाड़ी आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
किसका पलड़ा है भारी?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैड टू हैड पर गौर करें, तो दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच मुंबई ने तो वहीं 5 मैच आरसीबी ने जीते हैं। ये हैड टू हैड देखकर तो मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है।
लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम IPL 2021 में पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमिसन, देवदत्त पडिक्कल पर सभी की नजरें टिकी होंगी और विराट-एबी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।