IPL 2021: मिड सीजन में इन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है मुंबई इंडियंस

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mumbai-Indians

IPL 2021 को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया। टूर्नामेंट के कुल 29 मुकाबले सफलतापूर्वक खेले गए और स्थगित होने के चलते 31 मुकाबले बचे रहे। हालांकि जबसे टूर्नामेंट स्थगित हुआ है, तभी से लगातार कैश रिच लीग को दोबारा शुरु करने को लेकर चर्चा चल रही है।

हालांकि अब तक ये क्लीयर नहीं हुआ है कि बचा हुआ सीजन कब और कहां खेला जा सकेगा। इन सबके बीच यदि टूर्नामेंट को दोबारा से खेला जाता है, तो कुछ टीमें मिड सीजन पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस मिड सीजन में अपनी टीम में कर सकती है शामिल।

IPL 2021 मिड सीजन में 3 खिलाड़ियों को MI कर सकती है शामिल

1- करुण नायर

ipl 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2021 की नीलामी में करुण नायर को 50 लाख की बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। मगर केकेआर ने सीजन के 7 मैच खेले और सभी मैचों में नायर को अंतिम एकादश से बाहर बेंच पर बैठाए रखा। टीम लगातार हार का सामना कर रही थी, इसके बावजूद कप्तान इयोन मोर्गन ने करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

अब ऐसे में मुंबई इंडियंस करुण नायर को अपनी टीम में शामिल करने की ओर देख सकती है। दरअसल, मुंबई के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया और क्रुणाल पांड्या को चौथे नंबर पर प्रमोट किया गया।

अब यदि मुंबई, नायर को स्क्वाड में शामिल करती है, तो वह उन्हें मध्य क्रम का हिस्सा बना सकती है। नायर ने IPL में अब तक 73 मैच खेले हैं, जिसमें 24.3 के औसत से 1480 रन बनाए हैं।

2- उमेश यादव

ipl 2021

मुंबई इंडियंस के पास बुमराह और धवल कुलकर्णी के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज नहीं हैं। हालांकि मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट व बुमराह की जोड़ी IPL 2021 में कमाल करती दिखी, लेकिन भारतीय पेसर की कमी कहीं ना कहीं मुंबई को खली।

उमेश यादव भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उमेश को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2021 ऑक्शन में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था, मगर उन्हें दिल्ली ने खेले गए 8 मुकाबलों में बेंच पर ही बैठाए रखा।

मुंबई बुमराह का वर्कलोड कम करने और दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए उमेश यादव को स्क्वाड में शामिल कर सकती है। उमेश ने आईपीएल में 121 मैचों में 119 विकेट चटकाए हैं।

3- जलज सक्सेना

IPL 2021

मुंबई इंडियंस जिन खिलाड़ियों को मिड सीजन में अपने साथ जोड़ सकती है उस लिस्ट में ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना का नाम भी शामिल है। IPL 2021 के ऑक्शन में जलज सक्सेना को पंजाब किंग्स ने 30 लाख की बेस प्राइज में करीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, मगर उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

जलज सक्सेना के पास घरेलू स्तर पर अच्छा अनुभव है, वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम के बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। मुंबई ने जयंत यादव को मौके दिए, लेकिन वह प्रभावशाली नहीं रहे। ऐसे में मुंबई सक्सेना को यदि स्क्वाड में शामिल करती है, तो उन्हें निचले क्रम पर अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी विकल्प मिल जाएगा।

उमेश यादव मुंबई इंडियंस करुण नायर कोरोना वायरस आईपीएल 2021