खिलाड़ियों के बाद आईपीएल 2021 को छोड़कर अब यह कमेंटेटर लौटा अपने देश! जानिए वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-mark nicholas

कोरोना महामारी की समस्या भारत में कम होने का नाम ही नहीं से रही है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं. अब इस संक्रमण का खतरा आईपीएल 2021 (IPL 2021) पर भी मंडराने लगा है. अब तक कई खिलाड़ी इस लीग को बीच में ही छोड़कर वापस अपने स्वदेश लौट चुके हैं. लेकिन, यह सिलसिला थमा नहीं हैं. इसी बीच इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस (Mark Nicholas) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

क्रिकेटरों के बाद कमेंटेटर भी अपने देश लौट रहे वापस

IPL 2021

दरअसल भारत में लगातार कोरोना वायरस से हालात बिगड़ रहे हैं, जिसे देखते हुए कहीं न कहीं अब क्रिकेटरों में भी डर का माहौल है. इसी बीच खबर आ रही है कि, इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस अपने घर वापस लौट गए हैं और ऐसे में आगे आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कमेंटेटरी के लिए उनके उपलब्ध होने की संभावना ना के बराबर है. फिलहाल अभी तक ऑफिशियल तौर पर मार्क निकोलस को लेकर इस तरह की कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

इसके साथ ही यह बात भी अभी स्पष्ट तौर पर साफ नहीं हो पाई है कि, वो अपने स्वदेश वापस लौटे हैं या नहीं. लेकिन, सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें तेजी से चर्चाओं में है. फिलहाल लीग के बीच आई ये खबर हैरान करने वाली है. क्योंकि एक के बाद एक विदेशी प्लेयर्स के साथ ही अब बाकी विभाग के भी सदस्य अपने देश की तरफ रूख कर रहे हैं.

कमेंटेटर से पहले ये खिलाड़ी अपने स्वदेश लौट चुके हैं वापस

publive-image

मार्क निकोलस इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं. लेकिन, मौजूदा समय में वो कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. मार्क निकोलस के अलावा हाल ही में कुछ क्रिकेटरों ने भी भारत में चल रही इस बड़ी लीग आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही छोड़ दिया है और अपने देश वापस लौट गए हैं.

इन खिलाड़ियों में एंड्रयू टाय, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा और लियाम लिविंगस्टोन समेत और भी कई किकेटर्स का नाम शामिल है. जिन्होंने निजी कारण बताते हुए इस टूर्नामेंट को छोड़कर वापस देश जाने का फैसला लिया. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने भी 25 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद खुद को बायो बबल से अलग कर लिया.

कोरोना महामारी के बीच बीसीसीआई ने लीग जारी रखने का लिया फैसला

publive-image

हालांकि कोरोना महामारी के बीच अभी भी यह आईपीएल 2021 (IPL 2021) लीग सफलतापूर्वक जारी है. बीते दिन बीसीसीआई (BCCI)  भी स्पष्ट किया था कि, जिन क्रिकेटर्स को टूर्नामेंट छोड़कर जाना है. उनकी अपनी मर्जी है. लेकिन, एक बात स्पष्ट है कि, किसी के जाने से यह टूर्नामेंट रूकेगा नहीं बल्कि जारी रहेगा.

केन रिचर्डसन इंडियन प्रीमियर लीग रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2021 एंड्रयू टाय