KKR vs MI: कांटे की टक्कर वाले मैच में क्या हो सकती है केकेआर और मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR vs MI, MATCH PREVIEW: सीजन के 5वें मुकाबले से जुड़ी पिच, मौसम और प्लेइंग 11 जाने सभी जानकारियां

IPL 2021 का आगाज हो चुका है और बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच कांटे की टक्कर का होना तय है क्योंकि एक ओर केकेआर जीत के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं मुंबई की टीम जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी। तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि क्या हो सकती हैं, दोनों टीमों की संभावित ग्यारह खिलाड़ी की टीम।

क्या हो सकते हैं संभावित बदलाव?

ipl 2021

IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मुकाबले में गेंद व बल्ले दोनों ही के साथ शानदार प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के चारों खाने चित्त करते हुए विनिंग शुरुआत की है। जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि कप्तान इयोन मोर्गन इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर मुंबई को टक्कर देने उतर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ है मुंबई इंडियंस की टीम, जिसे ओपनिंग मैच में आरसीबी के सामने हार मिली थी। मगर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा एक हार के बाद प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ नहीं करते। मगर अब क्योंकि क्विंटन डी कॉक चयन के लिए उपलब्ध हैं, तो हिटमैन क्रिस लिन की जगह डी कॉक को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी इसी टीम के साथ केकेआर को टक्कर देते नजर आ सकते हैं।

दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी?

IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में केकेआर की तरफ से शुभमन गिल के साथ देने के लिए नितीश राणा मैदान पर आए थे और उन्होंने 80 रनों की मजबूत पारी खेली। जिसके बाद अब अगले मैच में नितीश राणा व शुभमन गिल पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं।

मुंबई की बात करें, तो आरसीबी के साथ खेले गए ओपनिंग मैच में क्रिस लिन व रोहित शर्मा ने ओपनिंग की थी, जहां, लिन ने 35 गेंद पर 49 रन बनाए। मगर अब क्विंटन डी कॉक अपनी क्वारेंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं और रोहित, अपने स्टार ओपनर के साथ पारी का आगाज करने मैदान पर उतर सकते हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, शाकिब उल हसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मार्को जोनसन, जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021