IPL 2021: सौरव गांगुली ने आईपीएल के इस सीजन को लेकर दिया बड़ा बयान, मुंबई में ही खेले जाएंगे निर्धारित मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
सौरव गांगुली को रणजी टीम में जगह मिली तो इसलिए निराश था दादा का पूरा परिवार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर पूरे देश में खौफ फैलाना शुरु कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 14वें सीजन के आयोजन से पहले खिलाड़ी सपोर्ट स्टार और यहां तक की ग्राउंड स्टाफ भी इस खौफनाक बीमारी की चपेट में आ रहा है। ऐसे में सीजन के रद्द होने की चर्चा भी शुरु हो गई है। लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसपर टिप्पणी की है।

IPL 2021 पर सौरव गांगुली ने दिया बयान

IPL

भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र में तो लॉकडाउन की नौबत आ चुकी है। मगर इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL 2021 को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। सौरव गांगुली का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद मुंबई में पहले से तय सभी मुकाबले खेले जाएंगे। सौरव गांगुली ने कहा,

''मुंबई में आईपीएल के मैचों का आयोजन होगा। एक बार आप बायो बबल में हैं तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता। यूएई में भी पिछले साल ऐसे मामले सामने आए थे। लेकिन सब कुछ ठीक रहा और हम टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में कामयाब रहे।''

हैदराबाद में शिफ्ट नहीं हो सकते मैच

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई मुंबई में आयोजित होने वाले मैचों को हैदराबाद में शिफ्ट कराने का विचार कर रही है। लेकिन अब बीसीसीआई के अधिकारी ने साफ कर दिया है कि ये संभव नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,

''अब इसमें देरी हो चुकी है। मुंबई से मैचों को नहीं हटाया जा सकता है। खिलाड़ी बायो बबल में हैं और किसी बात की कोई परेशानी नहीं है। हैदराबाद बैकअप वेन्यू है पर एक हफ्ते से कम वक्त में मैचों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है।"

9 अप्रैल से होगा IPL 2021 का आगाज

IPL 2021

IPL 2021 का आयोजन 9 अप्रैल से होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले कुछ खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया है। हालांकि ये टूर्नामेंट बहुत ही कड़े नियमों के साथ भारत में आयोजित हो रहा है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान के बाद ये साफ लग रहा है कि टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित हो सकेगा।

सौरव गांगुली कोरोना वायरस आईपीएल 2021