IPL 2021 के दोबारा शुरु होने पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी टूर्नामेंट में शामिल होने की अनुमति

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2021

बायो बबल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए और विदेशी खिलाड़ी भी अपने-अपने घर लौट गए। इसके बाद बीसीसीआई अब विंडो की तलाश कर रही है, जिसमें वह बचे हुए 31 मैचों को आयोजित कर सके। मगर अब खबर आ रही है कि यदि टूर्नामेंट को दोबारा खेला जाता है, तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पास उसमें शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।

IPL के लिए उपलब्ध नहीं होंगे खिलाड़ी

IPL 2021

अब यदि IPL 2021 का आयोजन करने में बीसीसीआई सफल होती है। तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर संदेह रहेगा। दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शायद नहीं खेलते।

कुछ खिलाड़ियों को ईसीबी ने छूट दी थी जिसकी आलोचना हुई थी। अब आईपीएल के नए कार्यक्रम के अनुसार खेलने के लिए ईसीबी अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की अनुमति नहीं देने वाला है।  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एश्ले जाइल्स ने एक ब्रिटिश मीडिया को बताया,

"हमारे भविष्य की रणनीति तैयार है और बांग्लादेश और पाकिस्तान के दौरे निर्धारित समय के अनुसार ही हुए, तो मैं चाहूंगा कि इंग्लिश खिलाड़ियों की उपस्थिति रहें। श्रीलंका और भारत की मुश्किल परिस्थितियों में खेलने के बाद खिलाड़ियों को राहत दी गई थी, यह आईपीएल के लिए नहीं था। तीन महीने तक बायो बबल में खिलाड़ियों को रखना भी सही नहीं है।"

बिजी रहने वाला है इंग्लैंड का शेड्यूल

इंग्लैंड का शेड्यूल अब आगे काफी व्यस्थ नजर आ रहा है। भारत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान व बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इसके बाद टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है।

फिर इसके बाद और 8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का कोई मौका नहीं बचता।

विंडो तलाश रही है बीसीसीआई

IPL 2021-BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित करने के लिए भारत में होने वाली घरेलू सीरीज और टी20 विश्व कप के बीच सितंबर में या फिर नवम्बर में टी-20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद एक विंडो की तलाश में है। वहीं श्रीलंका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों की ओर से टूर्नामेंट को कराने की पेशकश की गई है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम' कोरोना वायरस आईपीएल 2021