कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि लीग के बचे हुए 31 मैचों में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी भी यूएई पहुंचेंगे। जबकि पहले ईसीबी द्वारा मना किया गया था कि इंग्लिश खिलाड़ी राष्ट्रीय कार्यभार के चलते आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। मगर अब रिपोर्ट्स की मानें, तो ईसीबी सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर सकता है।
IPL 2021 के लिए स्थगित होगा इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा
IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है। लेकिन सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड को बांग्लादेश दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए जाना था। अब इंग्लैंड के अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को स्थगित कर अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेज सकता है।
ये फैसला ईसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर लिया है। दरअसल, आईपीएल के तुरंत बाद यूएई में ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन होना है। ईसीबी चाहता है कि आईपीएल में खेल उसके खिलाड़ी वहां के हालात में ढल जाएं ताकि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो।
आईपीएल में एक्शन में दिखेंगे इंग्लिश खिलाड़ी
IPL 2021 के बचे हुए मैचों में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मौजूद रहना अब संभव दिख रहा है। द टेलीग्राफ ने दावा किया है कि बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में होने वाली 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज अब स्थगित हो सकती है। अब यदि ऐसा होता है, तो इंग्लैंड के सभी बड़े खिलाड़ी जैसे इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, टॉम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे। यकीनन ये खबर तमाम आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए काफी अच्छी है।
जबकि इससे पहले क्रिकेट न्यूजीलैंड ने भी ये साफ कर दिया था कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे भाग में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बस अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कंगारु खिलाड़ियों को लीग में खेलने देने की अनुमति मिलने का सभी को इंतजार है।