आईपीएल पर मंडराया COVID-19 का खतरा, खिलाड़ियों के बाद अब DDCA के 5 सदस्य हुए पॉजिटिव

author-image
Sonam Gupta
New Update
CORONA CASE: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने भारत के लिए मांगा सहयोग, मदद के लिए भी आये आगे

IPL 2021 का दूसरा चरण दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम व अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच कोरोना वायरस का खतरा टूर्नामेंट पर मंडराता नजर आ रहा है। अभी बायो-बबल के सिक्योर वातावरण में KKR के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और अब ये खबर सामने आई है कि DDCA के ग्राउंड स्टाफ में 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

DDCA के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

IPL 2021

देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त कोरोना हाहाकार मचा रहा है। इसके चलते अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वहां लॉकडाउन का भी ऐलान कर रखा है। मगर IPL 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद बायो-बबल वातावरण में खेले जा रहे हैं।

सोमवार को दिल्‍ली जिला क्रिेकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्‍टाफ के पांच सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस घटना क्रम के बाद दिल्‍ली में आईपीएल मैच आठ मई तक टाल दिए जा सकते है. 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के मैदान पर ही मैच खेला जाने वाला है, जिसपर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है।

CSK ने रोकी प्रैक्टिस

देशभर में कोरोना वायरस के मामले रोज ही नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली की स्थिति भी बेहद नाजुक है। इस बीच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के दो स्‍टाफ मेंबर और एक बस ड्राइवर को भी पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी को आइसोलेट किया गया है और CSK टीम ने प्रैक्टिस कैंसिल कर दी है। चेन्नई इस वक्त दिल्ली में ही है और इस चरण के मैच दिल्ली में खेलने हैं। गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से अब IPL 2021 भी अछूता नहीं रहा है।

KKR VS RCB का मैच स्थगित

IPL 2021

सोमवार को केकेआर को 2 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है।

इस वक्त IPL 2021 पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराता दिख रहा है। बीसीसीआई ने हवाला दिया था कि टूर्नामेंट पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में खेला जा रहा है, मगर इस तरह कोरोना के मामलों को बढ़ता देख बोर्ड सख्त फैसले ले सकती है।

दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021