सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को इस सीजन रिलीज कर सकती है ये आईपीएल टीम

Published - 16 Jan 2021, 03:49 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। क्रिकेट के गलियारों में अब आगामी सीजन को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर 11 फरवरी को होने वाली ऑक्शन से पहले कौन सी फ्रेंचाइजी अपने कौन से खिलाड़ी को नीलामी में पहुंचाएगी। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उस फ्रेंचाइजी के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2021 में सबसे अधिक खिलाड़ी रिलीज कर सकती है।

निराशाजनक रहा सीएसके के लिए आईपीएल 2020

आईपीएल 2021

आईपीएल 2020 का सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब टीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और वह प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।

फ्रेंचाइजी ने खेले गए 14 मैचों में से 6 मैच में जीत दर्ज की थी, तो वहीं 8 मैचों में हार का सामना किया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले सीजन टीम के अनुभवी खिलाड़ी चंद मैचों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी मैचों में कप्तान के भरोसे को बरकरार नहीं रख सके।

धोनी नए सिरे से करना चाहेंगे शुरुआत

एक खराब सीजन के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक नए सिरे से आईपीएल 2020 की शुरुआत करना चाहेगी। धोनी की टीम के लिए बीता सीजन भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन वह अपनी टीम को दोबारा अच्छी स्थिति में लाने के लिए आईपीएल 2021 के ऑक्शन से एक मजबूत टीम को तैयार कर सकते हैं।

पिछले सीजन पर गौर करें, तो ऋतुराज गायकवाड़, सैम करन, फाफ डु प्लेसिस चुनिंदा प्लेयर्स थे जिन्होंने चेन्नई के लिए अच्छा किया और टीम को मिली हुई जीत में अपना योगदान दिया। पिछले सीजन के खत्म होने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि अब अपकमिंग आईपीएल सीजन के लिए वह नई टीम बनाएंगे, जो आने वाले 10 सालों तक फ्रेंचाइजी के लिए खेल सके।

चेन्नई को बढ़ानी होगी पर्स वेल्यू

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2021 की नीलामी में लगभग पूरी एक नई टीम तैयार करनी है। इस वक्त उनके पर्स में सिर्फ 15 लाख रुपये हैं। ऐसे में उन्हें अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, ताकि उनकी पर्स वेल्यू बढ़ सके और वह नीलामी में टीम की जरुरत के अनुसार खिलाड़ियों को शामिल कर सकें। इसके लिए फ्रेंचाइजी कम से कम 10-12 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स- रायडू, जाधव, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान तहिर, लुंगी एनगिडी, पियूष चावला, मुरली विजय, केएल आसिफ, मोनू कुमार, जोश हेजलवुड

Tagged:

एमएस धोनी आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स