खतरे में पड़ गया बीसीसीआई का IPL 2021, जानिए क्या PSL जैसा हो सकता है इसका भी हाल?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021 को स्थगित करने की चर्चा के बीच आई बड़ी खबर, अपने शेड्यूल पर ही चलेगा टूर्नामेंट

IPL 2021 का आयोजन कोरोना वायरस के बीच बायो बबल के सिक्योर वातावरण में किया जा रहा है। बीसीसीआई ने बबल के भीतर खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया था। मगर अब सिक्योर वातावरण में भी खिलाड़ियों का कोविड-19 पॉजिटिव आना, कैश रिच लीग के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि संक्रमण के चलते सोमवार को टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला स्थगित हो गया है।

सिक्योर माहौल में भी संक्रमित हो रहे खिलाड़ी

KKR

IPL 2021 पर कोरोना वायरस के चलते स्थगित होने का खतरा मंडराने लगा है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जी हां, केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें और पैट कमिंस को आइसोलेट कर दिया गया है।

ये पहला केस नहीं है जब बायो बबल के सिक्योर वातावरण के भीतर IPL में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा जैसे खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यदि इसी तरह खिलाड़ी महामारी की चपेट में आते रहे, तो सीजन को आगे बढ़ाना बीसीसीआई के लिए मुश्किल हो सकात है।

RCB vs KKR का मैच स्थगित

IPL 2021 के 29 मुकाबले पूरे रोमांच व सफलतापूर्वक बिना किसी बाधा के खेले जा चुके हैं। लेकिन सोमवार को केकेआर को 2 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि बोर्ड आज ही इस मैच के खेले जाने की तारीख का ऐलान कर देगी। मगर अब ऐसे हालात में IPL 2021 के स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसा पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में देखा जा चुका है।

PSL को किया गया था स्थगित

IPL 2021 Pakistan Super League (PSL). (Photo: Twitter/@thePSLt20)

पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 20 फरवरी से हुआ था। मगर वहां खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 मैच खेले जाने के बाद PSL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। अब ऐसे ही हालात IPL 2021 में भी बनते दिख रहे हैं।

इसका कारण है सुरक्षित माने जाने वाले बायो बलल में खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमित होना। मगर अब देखना होगा कि इस मामले पर बीसीसीआई क्या कदम उठाती है और टूर्नामेंट आगे क्या रुख लेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोरोना वायरस आईपीएल 2021