IPL 2021: आईपीएल के इस सीजन की संभावित बेंच इलेवन, जो किसी भी टीम को हराने का रखती है दम

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 शुरू होने होने को बस कुछ ही दिन रह गए। 9 अप्रैल से आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में देश-विदेश के कई स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। कुछ खिलाड़ी ऐसे में होंगे जिन्हे टीम के प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके मिलेंगे जबकि कुछ खिलाड़ी शायद अपनी बारी का इंतजार करते रहें हैं और पूरा सीजन बीत जाए।

इसी क्रम में हम बात करेंगे 11 ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2021 में बेंच पर बैठ सकता हैं। यह सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन इनकी जगह इनके टीम में बनती नजर नहीं आ रही है। इन 11 खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछले सीजन भी बेंच पर बैठे नजर आए थे।

आईपीएल 2021 की संभावित बेंच इलेवन

क्रिस लिन

publive-image

मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर क्रिस लिन मौजूदा दौर के बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन जब से वह मुंबई इंडियंस में गए हैं तब से उन्हे आईपीएल में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।

पिछले सीजन क्रिस लिन अपना मौका आने का इंतजार करते रह गए और पूरा सीजन  गया। मुंबई इंडियंस के पास क्विंटन डी कॉक एक बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में क्रिस लिन को टीम ने एक विकल्प के तौर पर रखा है।

करुण नायर

publive-image

आईपीएल के पिछले सीजन तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे करुण नायर आईपीएल 2021 में कोलकाता टीम का हिस्सा होंगे। करुण नायर के लिए कोलकाता के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कोलकाता के पास फिलहाल बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

डेविड मलान

publive-image

आईपीएल 2021 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाया। लेकिन आगामी सीजन मुश्किल ही है कि मलान टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आए।

क्योंकि टीम के पास टॉप ऑर्डर में जगह नहीं है। पंजाब के लिए केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल टॉप ऑर्डर में खेलेगें। वहीं टीम के विदेशी खिलाड़ियों के समीकरण में भी मलान फिट नहीं हैं।

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को लगभग 7 साल बाद आईपीएल में वापसी करने का मौका मिल है। हालांकि उनके लिए टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल है। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हैं, चेन्नई के पास वैसे भी फिलहाल फायर-पावर की कमी है, ऐसे में चेन्नई टीम पुजारा को शायद ही टीम के प्लेइंग का हिस्सा बनाएगी।

 डेविड मिलर

publive-image

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर आईपीएल के एक सक्षम खिलाड़ियों में से एक हैं। डेविड मिलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, लेकिन राजस्थान के पास कई विदेशी विकल्प उपलब्ध हैं और वे अपने प्लेइंग इलेवन में केवल 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन में जोस बटलर, बेन स्टोक्स और क्रिस मॉरिस टीम के तीन स्लॉट पर कब्जा करेंगे, वहीं आर्चर के बाहर होने के बाद टीम किसी बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेगी। ऐसे में डेविड वार्नर के लिए टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनना मुश्किल होगा।

श्रीकर भरत (विकेटकीपर)

publive-image

आईपीएल 2021 की नीलामी में आरसीबी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीकर भरत को खरीदा, लेकिन शायद इस साल उन्हे खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। क्योंकि बैंगलोर की टीम में पहले से ही एबी डीविलियर्स जैसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं।

आरसीबी टीम के कीपिंग के लिए एबी डिविलियर्स संभवतः पहली पसंद है, ऐसे में भरत को बाहर बैठना पड़ सकता है।

मुजीब उर रहमान

publive-image

आईपीएल 2021 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को बेस प्राइस पर खरीद लिया। लेकिन अगर हैदरबाद टीम पर नजर डाले तो शायद टीम मुजीब को अपने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाए, क्योंकि टीम के पास पहले से ही राशीद खान, मोहम्मद नबी जैसे बेहतरीन क्रिकेटर मौजूद हैं।

आर साई किशोर

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर आर साई किशोर, एक अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद आईपीएल के आगामी सीजन बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। क्योंकि CSK के पास स्पिन गेंदबाजों के लिए कई विकल्प हैं, जैसे कि इमरान ताहिर, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, मिशेल सेंटनेर और रविंद्र जडेजा चेन्नई के पास उपलब्ध हैं।

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा है। लेकिन मुश्किल ही है कि अर्जुन को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। क्योंकि मुंबई इंडियंस में एक से बढ़कर एक स्टार क्रिकेटर मौजूद हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की प्रतिस्पर्धा भी काफी कड़ी है। अर्जुन को एक सीजन बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

सिद्धार्थ कौल

publive-image

आईपीएल 2021 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी पूरे सीजन बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। हैदराबाद टीम के पास टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर जैसे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

आवेश खान

publive-image

दिल्ली कैपटल्स में शामिल भारतीय युवा तेज गेंदबाज आवेश खान भी पूरे आईपीएल सीजन बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। आगामी आईपीएल सीजन भारत के मैदानों पर होना है ऐसे में टीम को अगर 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना हुआ तो टीम एनरिच नोर्टजे, रबाडा के साथ मैदान पर उतरेगी।

वहीं टीम के पास तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव, इशांत शर्मा हो सकते हैं, आवेश ख़ान को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

करुण नायर क्रिस लिन आईपीएल 2021