दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक आईपीएल (IPL) लीग हमेशा से ही बीसीसीआई (BCCI) के लिए काफी खास रही है. जब से इसे लॉन्च किया गया है तब से ही बोर्ड को आर्थिक तौर पर काफी ज्यादा कामयाबी मिली है. दूसरे बोर्ड की ओर नजर दौड़ाएं तो कई खिलाड़ियों को अपनी कमाई के लिए भी बोर्ड से माथापच्ची करनी पड़ रही है. लेकिन, भारतीय बोर्ड के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है.
मालामाल होने वाला है बीसीसीआई
दरअसल कोरोना महामारी के कारण कई क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स की सैलरी से कटौती करनी शुरू कर दी है. जबकि बीसीसीआई ने अभी तक इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है. या यूं कहें कि इसकी नौबत ही नहीं आने वाली है. क्योंकि बोर्ड के पास पहले से ही काफी ज्यादा पैसा है और आगामी साल में और भी ज्यादा मालामाल होने वाली है. जी हां बोर्ड का खजाना अब और भी ज्यादा भरने वाला है.
इसके पीछे का कारण ये है कि, आगामी आईपीएल (IPL) सीजन में भारतीय बोर्ड दो नई टीमों को एक साथ लॉन्च करने जा रहा है. इसकी कीमत के बारे में सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो. क्रिकबज के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम का बेस प्राइस 1800 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है. हालांकि टीम लॉन्च से पहले बोली भी लगाई जाएगी.
इतनी हो सकती है एक टीम की कीमत, कब होगी नई टीमों का ऑक्शन?
ऐसे में एक टीम 2200 से 2900 करोड़ रुपये में बिक सकती है. यानी कि अगर 2 नई टीमें बिकती हैं तो बीसीसीआई के पास पैसों का भंडार लगना तय है. फिलहाल बात करें 5 बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की कीमत 2700 से 2800 करोड़ रुपये है. तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की कीमत 2200 से 2300 करोड़ रूपये की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स की कीमत 1855 करोड़ रुपये है.
मीडिया खबरों की माने तो आईपीएल (IPL) की 2 नई टीमों का ऑक्शन आनी वाले महीने यानी जुलाई में किया जा सकता है. नीलामी से जुड़ी प्रक्रिया पर बोर्ड काम कर रहा है. लेकिन, लोगों के मन सबसे बड़ा सवाल टीमों लेकर है कि, वो किस शहर की होंगी? ऐसे में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में खेलने वाली एक नई टीम अहमदाबाद की हो सकती है.
यूपी और अहमदाबाद का दावा मजबूत
कुछ वक्त पहले ही अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कवाया गया है. जिसका नाम पीएम नरेंद्र मोदी रखा गया है. यहां पर 14वें (2021) के भी कुछ मैच आयोजित कराए गए थे. इसके साथ ही गुजरात लायंस भी इस लीग का हिस्सा रह चुकी है. ऐसे में यदि अहमदाबाद की कोई टीम 2022 में खेलती हुई दिखाई देती है तो चौकाने वाली बात नहीं होगी.
इसके अलावा कहा तो ये भी जा रहा है कि, इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2021) में यूपी की टीम भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि लखनऊ का दावा मजबूत नजर आ रहा है. यहां पर भी नया स्टेडियम बनावाया गया है. जहां कुछ अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी हो चुके हैं.