आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शानदार शुरूआत होने के बाद अब इस लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सीजन के रद्द होने के बाद विदेशी प्लेयर्स के वापस अपने देश लौटने को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आती रही हैं. खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की. लेकिन, इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बड़ा बयान दिया है.
कैसे अपने देश वापस लौटेंगे कंगारू खिलाड़ी?
दरअसल सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने इस बारे में बुद्धवार को बयान देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए वहां पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने में लगा है. फिलहाल भारत में कोरोना के चलते हालात काफी खराब हो चुके हैं.
जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया में बाहर से जाने वाले लोगों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से पहले मालदीव या श्रीलंका में रुकने की उम्मीद जताई जा रही है. हॉकले ने सिडनी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ''बीसीसीआई पूरे समूह को भारत से बाहर निकालने के लिए काम कर रहा है, जहां वे ऑस्ट्रेलिया में वापसी संभव होने तक रुकेंगे.''
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्वदेश भेजने का इंतजाम कर रही बीसीसीआई- हॉकले
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए हॉकले ने बताया कि,
''बीसीसीआई इस समय खिलाड़ियों के रहने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है. इसके लिए अभी मालदीव और श्रीलंका को चुना गया है. यही नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें बाहर निकालने और फिर चार्टर्ड विमान से स्वदेश भेजने के लिए भी प्रतिबद्ध है.''
दरअसल केकेआर से लेकर दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम से कई खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन मामलों की गंभीरता को समझते हुए ही 4 मई को आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के कोच, कमेंटेटर समेत सभी 14 कंगारू खिलाड़ियों को दूसरे रास्ते स्वदेश भेजने की योजना बनाई जा रही है.
भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वालों के खिलाफ बनाए गए हैं सख्त कानून
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से लौटने वालों के खिलाफ कई सख्त प्रावधान बनाए हैं. इसी बीच जब पत्रकारों ने हॉकले से सवाल पूछा कि, क्या आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैच आगे खेले जाएंगे. तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,
"अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. अभी बीसीसीआई केवल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सुरक्षित घर पहुंचाने पर ध्यान दे रही है.''