टी-10 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे इन 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें

Published - 07 Feb 2021, 04:23 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की शुरूआत होने वाली है, और इससे पहले कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी-10 जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से साल 2021 में होने वाले आईपीएल के लिए 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. ऐसे में खिलाड़ियों से लेकर फैंस की भी निगाहें नीलामी पर टिकी हुई हैं.

आईपीएल से जुड़ा हर फैंस और दर्शक ये जानना चाहते हैं, कि कौन सी फ्रेंचाइजी इस सीजन में किसी खिलाड़ी पर दांव खेलेगी. इस बार लोगों की निगाहें विदेशी खिलाड़ियों पर खासकर होंगी, जिनका बल्ला टी-10 लीग में भी जमकर उगल रहा है. हम इस लेख में आज उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें आईपीएल टीमें नीलामी में अपनी टीम से जोड़ सकती हैं.

टॉम कोहलर-कैडमोर

आईपीएल-टी-10

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे इंग्लैंड के 26 साल के जबरदस्त बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर की, जो घरेलू क्रिकेट में काउंटी के लिए वोस्टरशायर की तरफ से खेलते हैं, घरेलू टी-20 क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने अब तक 81 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2197 रन निकले हैं. उन्होंने टी-20 में 29.68 की औसत से बल्लेबाजी की है. जबकि स्ट्राइक रेट 141.19 का रहा है.

इसके अलावा बात करें कि, टी-10 लीग में टॉम कोहलर की, तो मौजूदा समय में वो पुणे डेविल्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस लीग में उनके बल्ले से धुंआधार रन बरस रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 186 रन निकले हैं.

खास बात तो यह है कि 5 मैच में खेलते हुए उन्होंने 46.50 की औसत से बल्लेबाजी की है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 204.40 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 13 छक्के निकले हैं. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि इस साल आईपीएल में उन्हें नीलामी में कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

इविन लुईस

आईपीएल-2021

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं वेस्ट इंडीज के शानदार बल्लेबाज इविन लुईस की, जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. साल 2018 में उन्हें मुंबई टीम ने खरीदा था. जिसमें उन्होंने 13 मैच खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 382 रन निकले थे. उनका बल्लेबाजी औसत 29.38 का रहा था. जबकि स्ट्राइक रेट 138.40 का रहा था.

इसके बाद साल 2019 में भी मुंबई ने उन्हें खेलना का मौका दिया, लेकिन वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. 3 मैच में खेलते हुए उन्होंने 16 की और 92 की स्ट्राइक रेट से कुल 48 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें 2020 में मुंबई ने रिलीज कर दिया था. लेकिन किसी भी आईपीएल टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया.

हालांकि इस साल टी-10 लीग में उनके बल्ले से जबरदस्त रनों की बरसात हो रही है. 5 मैच में उन्होंने 74.00 की शानदार औसत के साथ रन बनाया है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 234.92 का रहा है. इस समय वो दिल्ली बुल्स की तरफ से खेल रहे हैं. जिसमें 3 तबार वो नाबाद पारी खेलकर लौटे हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि इस साल उन्हें आईपीएल में कोई भी फ्रेंचाइजी नीलामी में अपनी टीम से जोड़ना चाहेगी.

आंद्रे फ्लेचर

आईपीएल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं आंद्रे फ्लेचर की, जो वेस्ट इंडीज के शानदार बल्लेबाज हैं. 33 साल का ये खिलाड़ी इन दिनों टी-10 लीग का हिस्सा है. जो इस समय बांग्ला टाइगर की तरफ से खेल रहे हैं. उन्हें अब तक कुल 4 मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 36.50 की अच्छी औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 146 रन जड़े हैं.

आंद्रे फ्लेचर का इन 4 मुकाबले में 194.67 का शानदार स्ट्राइक रेट है. उनके बल्ले से इस साल की लीग में 13 चौके और 10 लंबे छक्के निकले हैं. हालांकि उन्हें अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आईपीएल में इस साल की नीलामी में वो अच्छे दाम के साथ बिक सकते हैं.

आंद्रे फ्लेचर वेस्ट इंडीज की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेल सकते हैं. इसमें उन्हें वनडे और टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला है. फिलहाल इस साल उनका बल्ला टी-10 लीग में जमकर चला है.

जहूर खान

आईपीएल-नीलामी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं 31 साल के यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जहूर खान की, जो इस समय टी-20 लीग में डेक्कन ग्लेडियटर्स की तरफ से खेल रहे हैं. साल 2021 में उन्हें कुल 5 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है.

5 मुकाबले में खेलते हुए जहूर खान ने 9 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 8.3 की इकॉनामी रेट से रन खर्च किए हैं. जबकि 75 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 12.50 का रहा है. इसके अलावा यूएई की तरफ से उन्होंने कुल 19 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5.60 की इकॉनामी रेट से रन लुटाए हैं.

हालांकि टी-20 लीग में उनका 5 मुकाबलो में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसके देखकर कहा जा सकता है कि, इस साल आईपीएल की नीलामी में उन्हें कोई न कोई फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए जरूर बोली लगा सकती है.

फेबियन एलन

आईपीएल

इस लिस्ट में आखिर नंबर पर बात करते हैं, वेस्ट इंडीज की टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी फेबियन एलन की, जो इस समय टी-20 लीग में वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्हें इस साल 5 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने अच्छी इकॉनामी रेट के साथ गेंदबाजी की है.

फेबियन एलन ने 5 मुकाबलों में खेलते हुए शानदार इकॉनामी रेट के साथ महज 58 रन लुटाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 11.60 का रहा है. उन्होंने कुल मैच में सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की है. खास बात तो यह है कि, जबरदस्त गेंदबाजी करने के साथ ही एलन बल्ले से भी अच्छा कमाल दिखाते हैं.

फेबियन एलन को सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन उन्हें आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका नहीं था. इसके साथ ही साल 2021 में उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस साल उनके प्रदर्शन के आधार पर कोई न कोई फ्रेंचाइजी उन पर दांव खेल सकती है.

Tagged:

आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021 टी-10 लीग