कब होगी आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, बीसीसीआई से आई रिपोर्ट्स में आया सामने
Published - 06 Jan 2021, 01:18 PM

Table of Contents
कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 का आगाज देरी से हुआ और अभी क्रिकेट फैंस के जहन से आईपीएल के बीते सीजन का खुमार नहीं उतरा। मगर आईपीएल 2021 की खबरें क्रिकेट के गलियारों में गूंज रही हैं। आईपीएल 2021 को लेकर माना जा रहा था कि इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा, लेकिन बीसीसीआई ने इसे फिलहाल के लिए मिनी ऑक्शन में बदल दिया है।
फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है ऑक्शन
टूर्नामेंट के आयोजन की तारीफ व वेन्यू को लेकर स्थिति साफ नहीं है लेकिन बीसीसीआई की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान ऑक्शन के मुद्दे पर चर्चा हुई है। मुंबई मिरर की माने तो बीसीसीआई की इस मीटिंग में साफ किया गया है कि सभी फ्रेंचाइजी टीमों को ये कह दिया गया है कि वो 21 जनवरी तक अपने रिलीज करने वाले खिलाड़ियों को लेकर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। साथ ही फरवरी के दूसरे सप्ताह एक मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को लेकर बात की और कहा कि मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि
“हम देखेंगे कि हम किस तरह से इस टूर्नामेंट का आयोजन करा पाते हैं उसके बाद ही हम आइपीएल के बारे में कोई फैसला करेंगे।”
आईपीएल 2021 के लिए शुरु हुईं तैयारियां
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन भारत के बजाए यूएई में किया गया था। जहां, दुबई, अबु धाबी व शारजाह के मैदानों पर सभी मैच खेले गए। मगर आगामी सीजन के भारत में खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि कुछ वक्त पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने कहा था कि आईपीएल 2021 भारत में आयोजित किया जा सकता है।
हालांकि अभी भारत में परिस्थितियां काबू में नहीं हैं और रोजाना हजारों नए केस मिल रहे हैं। ऐसे में यदि आईपीएल भारत में आयोजित नहीं हो पाता है, तो बीसीसीआई साफ कर चुकी है कि उसके लिए भारत के अलावा पहली पसंद यूएई होगा, क्योंकि पिछला सीजन बीसीसीआई ने यूएई में सफलतापूर्वक आयोजित किया था।
2 नई टीमों के शामिल होने की बात टली
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से करते हैं। कैश रिच लीग में अब तक 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। मगर कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि आगे होने वाले सीजन में 2 नई टीमें जुडे़ंगी और कुल 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा होंगी। मगर हील ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ये साफ कर दिया गया था कि अब दो नई टीमें लीग से आईपीएल 2022 से जुड़ेंगी।
Tagged:
बीसीसीआई आईपीएल 2020