आईपीएल 2021 की नीलामी चेन्नई में चल रही है। यहां बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली तो लगाई ही जा रही है, साथ ही साथ युवाओं को भी बड़ी रकम मिल रही है। इस ऑक्शन में ऑलरांडर खिलाड़ी केदार जाधव ने अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था। पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद ने जाधव को खरीदकर स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था रिलीज
आईपीएल 2020 के खराब सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम के बड़े-बड़े व अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया। वैसे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन के आखिर में इस बात को साफ कर दिया था कि आगामी सीजन में वह अपनी कोर टीम में बदलाव करके ऐसी टीम बनाएंगे, जो अगले 10 सालों तक चेन्नई के लिए खेल सके।
इसके बाद पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था।
केदार जाधव के आईपीएल आंकड़े
केदार जाधव ने आईपीएल में अब तक आईपीएल में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स ( कैपिटल्स ), कोच्चि टस्कर्स केरल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल के कुल 87 मुकाबले खेले हैं।
जिसमें इन्होंने 22.82 के औसत से 1141 रन बनाए हैं। केदार जाधव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी करते देखा है, लेकिन अब तक उन्होंने आईपीएल में कभी भी गेंदबाजी नहीं की है।
हैदराबाद ने 2 करोड़ में केदार जाधव को खरीदा
ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय टीम से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है और उन्होंने ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज से नाम ड्राफ्ट किया था।
इस ऑक्शन में पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने जाधव को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन दूसरे राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई और जाधव को 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।