आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ रकम पाने के बाद क्रिस मॉरिस ने खेली कमाल की पारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
क्रिस मॉरिस

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड तोड़ 16.25 करोड़ की कीमत के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। ऑक्शन में  सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन चुके क्रिस मॉरिस ने अगले दिन ही साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में विस्फोटक पारी खेली है।

राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा

क्रिस मॉरिस

आईपीएल 2021 की नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी क हुई। कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, लेकिन ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर रहे ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस। दरअसल, मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था।

जहां, ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 75 लाख की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था। उन्हें खरीदने के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी ने भी बोली लगाई, लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ रकम के साथ खरीदकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया। इसी के साथ मॉरिस आईपीएल इतिहास के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

मॉरिस ने खेली शानदार पारी

पिछले आईपीएल सीजन क्रिस मॉरिस चोट के चलते कुछ ही मैच खेल सके थे, लेकिन जो मैच खेले थे उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब मॉरिस ने ऑक्शन के अगले ही दिन साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में विस्फोटक पारी खेली है। सीएसए टी20 चैलेंज में टाइटन्स की ओर से खेल रहे मॉरिस ने गेंदबाजी में 10 रन देकर एक विकेट लिया जबकि बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए।

नाइट्स की टीम ने टाइटन्स को 118 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा मॉरिस की टीम ने 4 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भले ही ये मॉरिस की छोटी पारी रही, लेकिन राजस्थान रॉयल्स यकीनन इसे देखकर काफी खुश होगी, क्योंकि उनकी टीम के लिए ये अच्छे संकेत हैं कि खिलाड़ी अच्छी लय में है।

यहां देखें ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

आईपीएल 2021

रिटेन खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्यूर् टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा।

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये), शिवम दूबे (4.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (1 करोड़ रुपये), चेतन सकारिया (1.20 करोड़ रुपये), केसी करिश्मा (20 लाख रुपये), लियाम लिविंगस्टोन (75 रुपये)। लाख), कुलदीप यादव (20 लाख रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिस मॉरिस आईपीएल 2021