आईपीएल 2021 का भारत में ही होगा आयोजन, अरुण धूमल ने दिए हैं संकेत

Published - 31 Jan 2021, 06:11 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते पिछला आईपीएल सीजन यूएई में खेला गया था। इस बार के आईपीएल सीजन को लेकर खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई बैकअप के रूप में यूएई को देख रहा है। लेकिन अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ये साफ संकेत दे दिए हैं कि ये आईपीएल सीजन भारत में ही खेला जाएगा।

बैकअप के बारे में नहीं सोच रहे

आईपीएल 2021

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरल महामारी के कारण भारत के बजाए यूएई में आयोजित किया गया था। हालांकि टूर्नामेंट अच्छी तरह खेला गया और फैंस को एक रोमांचक सीजन देखने को मिला। इस बार आईपीेल 2021 को लेकर भी रिपोर्ट्स आ रहीं थी कि आईपीएल का 14वें सीजन के लिए यूएई को बैकअप के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शामिल अरुण धूमल का कहना है कि ये सीजन बीसीसीआई भारत में कराने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने पीटीआई से कहा,

'हम आईपीएल को भारत में करवाने को लेकर काम कर रहे हैं और हमको उम्मीद है कि हम इसका आयोजन यहां पर कराने में कामयाब होंगे। हम इस समय बैकअप के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं। हम इसको भारत में ही करवाना चाहते हैं। भारत इस समय यूएई के मुकाबले काफी सुरक्षित है। उम्मीद है कि स्थिति काबू में रहेगी और दिन प्रतिदिन बेहतर होगी और हम आईपीएल को यहां पर करवा पाएंगे।'

दर्शकों को स्टेडियम में लाने को हैं उत्सुक

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 बिना दर्शकों के खाली स्टैंड्स के साथ खेला गया था। वैसे तो टूर्नामेंट रोमांचक था, लेकिन यकीनन दर्शकों की कमी खली थी। लेकिन इस बार बोर्ड दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम में वापस लाने की तैयारी में है। धूमल ने आगे कहा,

'हम दर्शकों को वापस लाने को लेकर काफी उत्सुक हैं। परिस्थितियों को देखते हुए 100 प्रतिशत तो नहीं, लेकिन हम 25 से लेकर 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर वापस लाने के लिए बात कर रहे हैं।'

खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पर चर्चा

आईपीएल 2021

भारत में कोरोना वैक्सीन तैयार हो चुकी है और लगातार भारतवासी इसे लगवा रहे हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बात का भी खुलासा किया है कि बोर्ड सरकार से खिलाड़ियों को कविड की वैक्सीन लगवाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

बताते चलें, आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाली है, जिससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Tagged:

आईपीएल 2021 बीसीसीआई अरुण धूमल