3 टीमें जो अर्जुन तेंदुलकर पर आईपीएल 2021 की नीलामी में खेल सकती हैं बड़ा दांव

Published - 08 Jan 2021, 12:45 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं, साल 2020 के आईपीएल में भी वो लगातार चर्चा बटोरते हुए नजर आए थे. हालांकि मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन पर कोई दांव तो नहीं खेला था, इसके इसके बाद भी वो टीम के साख यूएई पहुंचे थे. जिसके कारण उनकी चर्चा जोरों पर थी.

फिलहाल अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस साल के आईपीएल ऑक्शन में उन पर कुछ टीमें दांव खेल सकती हैं. ऐसे में आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 आईपीएल टीमों की बात करेंगे, जो अर्जुन तेंदुलकर पर 2021 के ऑक्शन में भरोसा जता सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

IPL -csk

साल 2018 में अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके सचिन तेंदुलकर के बेटे और ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर का नाम आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में है. हालांकि अब तक उन्होंने जितने भी मुकाबले खेले हैं, उसमें उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. अंडर-19 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. जिसमें बैटिंग के दौरान वो 0 पर आउट हो गए थे. जबकि गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट झटके थे.

हालांकि इस साल आईपीएल 2021 में इस तरह के कयास हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अर्जुन तेंदुलकर के बेटे पर दांव खेल सकती है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह है कि, सीएसके को ऐसा मिडिल ऑर्डर ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहिए होगा, जो टीम के लिए अच्छा रन बनाने के साथ ही शानदार गेंदबाजी भी कर सके. ऐसे में यह कह सकते हैं कि सीएसके अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब

ipl 2020

दूसरे नंबर पर बात करते हैं, आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की, जो अर्जुन तेंदुलकर से आईपीएल 2021 में उम्मीद लगाते हुए देखी जा सकती है. क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को आने वाले सीजन के लिए एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता होगी, जो टीम के निचले क्रम की बल्लेबाजी को जिम्मेदारी से संभाल सके.

टीम की निचले क्रम की बल्लेबाजी को संभालने के साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी पंजाब के लिए लंबे शॉट खेलने के साथ अच्छे रन भी जोड़ सके. इसके इसके अलावा गेंदबाजी में भी कुछ कमाल दिखा सके. हालांकि यदि किंग्स इलेवन पंजाब अर्जुन तेंदुलकर पर दांव लगाती है, तो इसका एक बड़ा कारण उनका एक सुपरस्टार खिलाड़ी का बेटा भी होना कहा जा सकता है. जिस पर कोई भी दांव लगा सकता है. वो फिर चाहे फ्लॉप भी क्यों न हो?

राजस्थान रॉयल्स

IPL-Rajsthan

सचिन तेंदुलकर के बेटे पर आईपीएल 2021 के दौरान राजस्थान की टीम भी दांव खेल सकती है. क्योंकि इस समय टीम को एक बेहतर तेज गेंदबाज की जरूरत है, जो टीम के लिए आने वाले समय में मददगार साबित हो सकती है. ऐसे में एक तेज गेंदबाज के साथ ही एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की यह भूमिका राजस्थान की टीम में अर्जुन तेंदुलकर निभाते हुए देखे जा सकते हैं.

फिलहाल राजस्थान रॉयल्स को एक बेहतर गेंदबाज के साथ ही स्टार खिलाड़ी की जरूरत भी है, जिसके लिए सबसे बेहतर अर्जुन तेंदुलकर के बेटे साबित हो सकते हैं. क्योंकि आज के समय में वो एक महान क्रिकेट जगत के माने-जाने हस्ती के बेटे हैं, जिसका फायदा राजस्थान की टीम उठा सकती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीजन में अर्जुन तेंदुलकर पर टीमें दांव खेल सकती हैं.

Tagged:

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल ऑक्शन 2021 सचिन तेंदुलकर