आईपीएल 2021 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर ने दर्ज कराया अपना नाम, जानिए क्रिकेटर का बेस प्राइस
Published - 06 Feb 2021, 07:04 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है, और उससे पहले देश से लेकर विदेश तक के खिलाड़ियों ने अपना रजिस्टर करवा दिया है. जिन लोगों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है, 1097 लोग शामिल हैं. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
क्या आईपीएल 2021 में खेलेंगे अर्जुन?
दरअसल 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, और इससे पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में क्रिकेट जगत के फैंस भी अब नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन से पहले ही सचिन तेंदलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम काफी तेजी से इस टूर्नामेंट के लिए चर्चाओं में रहा था. इससे पहले साल 2020 में भी वो लगातार सुर्खियों में बना हुए थे. लेकिन अभी तक उन्होंने अपना नाम नीलामी के लिए दर्ज नहीं कराया था.
अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल नीलामी में दर्ज कराया अपना नाम
हालांकि अब बीसीसीआई ने खुद खुलासा किया है कि, आईपीएल में ऑक्शन के लिए कुल 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. खबर ये भी है कि, अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम इनमें शामिल है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, साल 2021 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को खेलने का मौका मिल सकता है.
दरअसल एक वेबसाइट के हवाले आई खबर की माने तो, ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने 18 फरवरी को होने वाले मिनी ऑक्शन में अपना रजिस्टर कर दिया है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए तय हुआ है. हालांकि रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में 11 क्रिकेटरों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है.
मिचेल स्टार्क नहीं होंगे के आईपीएल 2021 का हिस्सा
हालांकि हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए देखा गया है. लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन लोगों को प्रभावित नहीं कर सका. इसके अलावा वो आईपीएल की 5 बार चैंपियन बन चुकी टीम मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर भी रह चुके हैं.
फिलहाल इसके साथ उन फैंस के लिए बुरी खबर है जो इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस लीग में खेलते हुए देखना चाहते थे. लगातार उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि इस टूर्नामेंट में वो महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है.