आईपीएल 2021 के 9 फनी मोमेंट्स, जिसे देखकर फैंस भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी

Published - 06 May 2021, 09:23 AM

IPL 2021 funny

आईपीएल 2020 (IPL 2021) के इस सीजन के कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन, कोरोना के बढ़ते कहर के चलते इस सीजन को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बाकी बचे 31 मैच कब खेले जाएंगे, अभी इस बारे में कोई योजना नहीं बनाई गई है. लेकिन कोरोना से हालात ठीक होने के बाद इस सीजन को दोबारा से कराए जाने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आज की हम अपनी इस खास रिपोर्ट उन 9 फनी मोमेंट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो इस साल मैच के दौरान खिलाड़ियों की ओर से करते हुए देखा गया.

यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से जुड़े 9 फनी मोमेंट्स

1. शिखर धवन

IPL 2021

इस लिस्ट में सबसे पहले हम दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की बात करेंगे. केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में धवन और दिनेश कार्तिक के बीच एक फनी मोंमेट्स देखने को मिला था, जब कार्तिक के कुछ कहने पर अचानक से धवन बल्ले के साथ फनी अंदाज में उनके सामने क्रीज पर बैठ गए थे. इसका अंदाजा आप तस्वीर में देखकर लगा सकते हैं. यकीन मानिए इस तस्वीर को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

2. संजू सैमसन

पंजाब के खिलाफ पहला मैच कप्तानी के तौर पर खेलने उतरे संजू सैमसन ने भी कुछ ऐसा किया था जिसे देखने के बाद वहां पर मौजूद कप्तान केएल राहुल भी हैरान रह गए थे. दरअसल मैच से पहले सिक्का उछाला गया था, जिसे सैमसन ने जीत लिया था. उन्होंने इस सिक्के को वापस देने के बजाय अपनी जेब में रख लिया था. इस वाक्या को देखने के बाद फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

3. रविन्द्र जडेजा

रविंद्र जडेजा वाला वाक्या शायद ही कोई फैंस भूल पाया होगा. 4 कैच लपकने के बाद उन्होंने इस मौके को खास अंदाज में सेलीब्रेट किया था. दरअसल राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरी सीएसके को जीत दिलाने में जडेजा ने खास भूमिका निभाई थी. इस दौरान बटलर का कैच लेने के बाद जडेजा ने कॉल करने का इशारा किया था. हालांकि वो किसे कॉल करने की बात कर रहे थे इसके बारे में तस्वीर कुछ खास साफ नहीं हो पाई थी.

4.रियान पराग

केकेआर के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 18वें मैच में रियान पराग और राहुल तेवतिया की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई थी. जिसमें कैच लपकने के बाद रियान पराग और राहुल तेवतिया एक साथ बिना फोन के सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आए थे. दोनों की ये तस्वीरें काफी समय तक चर्चाओं में बनी हुई थी.

5. विजय शंकर

इसके साथ ही बात करते हैं विजय शंकर की. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विजय शंकर गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान क्रीज पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन गेंद फेंकने से पहले ही विजय शंकर के हाथ से बॉल फिसल गई. इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, गली क्रिकेट की याद दिला दी.

6. शिखर धवन

इसी सीजन में शिखर धवन की एक और तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो दिल पर हाथ रखकर निराश जताते हुए नजर आए थे. यह मुकाबला पंजाब के खिलाफ था और डेविड मलान के LBW होने को लेकर दिल्ली ने डीआरएस की मांग की थी. लेकिन, थर्ड अंपायर ने मलान को नॉटआउट करार दिया था. इसके बाद शिखर एक फनी अंदज में तस्वीर वायरल हुई थी. जिस पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे थे.

7. विराट कोहली

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की इस फनी मोमेंट्स की लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम शामिल है. उनकी एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर फैंस ने भी जमकर मीम्स बनाए थे. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके आउट होने को लेकर आरसीबी ने थर्ड अंपायर से अपील की थी. इस दौरान थर्ड अंपायर का फैसला देखते वक्त कप्तान कोहली की ये अजीब सी तस्वीर वायरल हुई थी. उनके इस अंदाज को देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

8.किरोन पोलार्ड

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ कीरोन पोलार्ड की भी एक फनी तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ था. राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जब गेंद पोलार्ड के बैट के बजाय उनके हेलमेट से टकराई. इस दौरान हैरानी की बजाय पोलार्ड को और भी ज्यादा उत्साह में देखा गया और अपने हाथ के इशारों से उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पास पहुंचा दिया. यह मोमेंट भी लोगों के बीच जमकर वायरल हुआ था.

9. रियान पराग

पंजाब के खिलाफ खेलने उतरे रियान पराग की एक और आईपीएल 2021 के दौरान की वीडियो वायरल हुई थी. इसमें उनके गेंदबाजी के अंदाज को लेकर मैदानी अंपायर भी हैरान थे. इस दौरान अंपायर ने उन्हें इस तरह से गेंदबाजी न करने के लिए वॉर्निंग भी दी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को लेकर फैंस ने काफी सारे मीम्स भी बनाए थे.

Tagged:

विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन डेविड मलान विजय शंकर रियान पराग