आईपीएल के सभी सीजन में अब तक 6100 करोड़ की लग चुकी है बोली, इन 485 भारतीयों को मिल चुके हैं 3400 करोड़
Published - 20 Feb 2021, 06:16 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की नीलामी हो चुकी है, और कुल 57 खिलाड़ियों पर तकरीबन 145 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाजियों ने जमकर पैसे लुटाए हैं, जिसमें क्रिस मॉरिस से लेकर ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है. इस लीग के अब तक 13 सीजन हो चुके हैं, और 14वां सीजन शुरी होने वाली है. जिसे लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
आईपीएल के 14 सीजन के ऑक्शन में अब तक 6100 करोड़ की लगी बोली
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें साजन में जो सबसे महंगा खिलाड़ी बिका है, वो दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम से जोड़ा है. साल 2008 से चल रही इस लीग में अब तक ऑक्शन के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो, दुनियाभर के 789 खिलाड़ियों को तकरीबन 6100 करोड़ रुपए की बोली लग चुकी है.
इस लिस्ट में जिन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं, वो भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं. वहीं तीसरे नंबर पर कमाई के मामले में दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में 16 देश के खिलाड़ी खेल चुके हैं.
आईपीएल से 150 करोड़ की कमाई करने वाले एकमात्र खिलाड़ी
आईपीएल ऑक्शन में कुल 6144 करोड़ रुपए में सबसे ज्यादा 3433 करोड़ रुपए भारतीय क्रिकेटरों पर खर्च हुए हैं, जो कुल सैलरी का तकरीबन 57 प्रतिशत है. इसमें कुल 485 भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है. दिलचस्प बात तो यह है कि, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी इस आईपीएल से 150 करोड़ रुपए सैलरी उठाने वाले मात्र पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स अब 906 करोड़ रुपए की आईपीएल में कर चुके हैं कमाई
अभी तक इस लिस्ट में उनकी बराबरी कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है. धोनी के अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट से 125 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. भारतीय खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा सैलरी उठाने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हैं.
अब तक 94 खिलाड़ियों को 905.9 करोड़ रुपए यानी तकरीबन 906 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. केकेआर ने से पैट कमिंस को 15.5 करोड़, जबकि इस साल (2021) ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.
दक्षिण अफ्रीका के 56 खिलाड़ी आईपीएल से कमा चुके हैं 539 करोड़
आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स तीसरे स्थान पर हैं. अब 56 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से 539 करोड़ रुपए कमा चुके हैं. एबी डिविलियर्स एकमात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ की कमाई की है, जो आरसीबी की तरफ से खेलते हैं.
इन 3 देश के खिलाड़ी 200 से 500 करोड़ की कमाई आईपीएल से कर चुके हैं
वेस्ट इंडीज से जुड़ी प्लेयर्स ज्यादा कमाई करने के सेगमेंट में चौथे नंबर पर हैं. इस देश के 33 खिलाड़ी 458.54 करोड़ रुपए आईपीएल लीग से कमा चुके हैं. जबकि इंग्लैंड के 33 खिलाड़ी इस लीग से 285.96 करोड़ रूपये सैलरी के रूप में उठा चुके हैं. इस मामले में इंग्लैंड 5वें नंबर पर हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के 31 खिलाड़ियों को अब तक 211.66 करोड़ रुपए मिले हैं.
इस लीग से श्रीलंका के खिलाड़ी कमाई के मामले में 7वें नंबर पर हैं. 27 प्लेयर्स को अब तक 195.93 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. अफगानिस्तान 8वें, जबकि बांग्लादेश 9वें नंबर पर है.