आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज होने में महज 2 दिन का वक्त बाकी है. इस सीजन के होने वाले सभी मुकाबलों के लिए सिर्फ 6 वेन्यू (IPL venue) फाइनल किए गए हैं. खास बात तो यह है कि, तय किए गए सभी वेन्यू फ्रेंचाइजियों के लिए कोई नई जगह नहीं हैं. इन सभी जगहों पर इंडियन प्रीमियर लीग के जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उन सभी के नतीजे बेहतरीन रहे हैं. डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए एक नजर...
चुने गए 6 स्टेडियम में ऐसा रहा आईपीएल का रिकॉर्ड
बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए तय किए गए 6 स्टेडियम के 3 साल के टी20 रिकॉर्ड को खंगाले तो, इन मैदानों पर किसी भी टीम के लिए दिए हुए स्कोर का पीछा करना आसान ही साबित हुआ है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, इस साल टी20 लीग में टॉस का निर्णय सभी फ्रेंचाजियों के लिए अहम होगा.
इस टूर्नामेंट की शुरूआत मुकाबला चेन्नई में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. मुंबई इस लीग के इतिहास की पहली ऐसी टीम है, जो सबसे ज्यादा बार (5) इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है. तो वहीं विराट टीम की बात करें तो, आरसीबी के हाथ लीग का एक भी खिताब नहीं लगा है.
इन मैदानों पर पीछा करने वाली टीमों के पक्ष में सबसे ज्यादा रहे मैच के परिणाम
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सभी मुकाबलों की मेजबानी इस बार मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद और चेन्नई करेंगे. साल 2018 में 1 जनवरी से अब तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 41 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जबकि 10 मैच सिर्फ चेन्नई के स्टेडियम में खेले गए हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि, चुने गए वेन्यू पर अब तक जो भी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैं, उन्होंने जीत हासिल की है.
अब तक 6 में से 4 वेन्यू पर 60 प्रतिशत मैच के नतीजे स्कोर को चेस करने वाली टीमों के पक्ष में रहे हैं. बेंगलुरू की बात करें तो यहां के स्टेडियम में सबसे ज्यादा 75 फीसदी मैच का निर्णय ऐसा ही रहा है. यहां पर खेले गए 15 मैच में से 9 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की. इसके साथ ही मुंबई में 61, अहमदाबाद में 67 और चेन्नई में 60 प्रतिशत मैच में चेस करने वाली टीमों का ही पलड़ा भारी रहा.
चेन्नई में स्पिनरों को मिली सबसे ज्यादा सफलता
कोलकाता के स्टेडियम में 51 फीसदी, दिल्ली में 57 प्रतिशत मैचों में स्कोर का पीछा करने वाली टीम को कामयाबी मिली. इस सिलसिले में मुंबई में 41 मैच, कोलकाता में 37, दिल्ली में 28, बेंगलुरू में 15, अहमदाबाद में 12 और चेन्नई में 10 मुकाबले खेले गए.
आईपीएल 2021 (IPL 2021)के लिए चुने गए इन 6 स्टेडियम में गेंदबाजी को लेकर बात करें तो, चेन्नई में स्पिनर गेंदबाजों का ज्यादा फायदा मिला. इस दौरान गेंदबाजों ने सबसे कम 6.3 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. लेकिन सबसे ज्यादा बेंगलुरू में गेंदबाजी के दौरान बॉलर महंगे साबित हुए और 8 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. तो वहीं दिल्ली में 7.2, अहमदाबाद में 7.4 और मुंबई में स्पिनरों ने 7.9 की इकोनॉमी रेट से गेंदाबाजी की.
तेज गेंदबाजों के लिए अहमदाबाद रहा सबसे बेहतर स्टेडियम
इसके साथ ही तेज गेंदबाजों की परफॉर्मेंस के बारे में जिक्र करें तो इनकी इकोनॉमी अहमदाबाद में सबसे ज्यादा बेहतरीन रही. यहां पर तेज बॉलरों ने 8 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए और 20 के स्ट्राइक रेट से विकेट भी चटकाए. इसके अलावा कोलकाता में 8.5, दिल्ली में 8.6, मुंबई में 8.7, चेन्नई में 8.8 और बेंगलुरू में 9.7 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजों ने रन दिए. इस दौरान कोलकाता में तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा शानदार रहा.