आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें सीजन की शेड्यूल लिस्ट जारी हो चुकी है, और ऐसे में कब-कैसे, कौन सा मुकाबला, किस डेट पर खेला जाएगा, इससे जुड़ी पूरी जानकारी फैंस के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने लिस्ट जारी कर दे दी है. लेकिन इस लीग की शुरूआत से पहले हम आपको अपने इस आर्टिकल में खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ नई जानकारियों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
दरअसल इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे 4 टीमों के उन 11 खिलाड़ियों के बारे में, जो अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी हर साल 7 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर देती है. जबकि उनकी टीम के 3 ऐसे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उनसे भी ज्यादा सैलरी हर साल उठाते हैं.
इसमें पहला नाम तूफानी बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer ) का नाम शामिल है, जिन्हें दिल्ली 7.75 करोड़ रूपये हर साल सैलरी के तौर पर देती है. स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को हर साल दिल्ली से 7.60 करोड़ रूपये मिलते हैं, तो वहीं सबसे ज्यादा सैलरी विकेटकीपर ऋषभ पंत को 15 Crore मिलती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) टीम के कप्तान इयोग मोर्गन (Eoin morgan) की, जिन्हें केकआर 5.25 करोड़ रूपये हर साल सैलरी के तौर पर देती है. उन्हें बीते सीजन के बीच में टीम की मेजबानी दी गई थी, जब दिनेश कार्तिक (Dinesh kartik) ने कप्तानी छोड़ी थी.
लेकिन कप्तान से ज्यादा सैलरी हर साल आईपीएल में केकेआर के तेज गेंदबाद पैट कमिंस उठाते हैं, उन्हें 15.50 करोड़ रूपये पेमेंट की जाती है. जबकि सुनील नारायण को 12.5 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर दिया जाता है, तो वहीं दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ रूपये सैलरी दी जाती है. इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को 5.80 करोड़ और आंद्रे रसेल को हर साल 8.5 करोड़ रूपये मिलते हैं.
पंजाब किंग्स
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं, प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की, जिसके कप्तान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी और ओपनर केएल राहुल (KL rahul) हैं. आईपीएल 2021 केएल राहुल का बल्ला जमकर रन उगलता है. उन्हें हर साल सैलरी के तौर पर फ्रेंचाइजी 11 करोड़ रूपये देती है.
इसके साथ ही कप्तान के अलावा बात करें इस टीम के बाकी खिलाड़ियों की, जिन्हें सबसे ज्यादा पेमेंट दी जाती है, तो इस लिस्ट में केवल एक ही नाम शामिल है, और वो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झए रिचर्डसन (Jhye Richardson) हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 14वें सीजन की नीलामी में 14 करोड़ रूपये में खरीदा है.
राजस्थान रॉयल्स
इस लिस्ट में आखिरी और चौथे नंबर पर बात करते हैं, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) टीम की, जिसके मौजूदा कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं. दरअसल उन्हें इसी साल फ्रेंचाइजी ने टीम की मेजबानी की जिम्मेदारी दी है. इससे पहले राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ थे, जिन्हें टीम 12.50 करोड़ रूपये सैलरी दे रही थी.
लेकिन मौजूदा कप्तान संजू सैमसन की बात करें तो उनकी सैलरी 8 करोड़ रूपये है, तो वहीं बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben stokes) को राजस्थान 12.5 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर देती है. तो वहीं क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को इसी साल टीम ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा है, जो आईपीएल 2021 इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.