IPL 2021: मुंबई और अहमदाबाद में खेली जाएगी पूरी लीग, ये 4 स्टेडियम करेंगे टूर्नामेंट का आयोजन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी होने के बाद 14वें सीजन के शेड्यूल से जुड़ी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. हालांकि इस टूर्नामेंट की तारीख, जगह, समय को लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणी नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस लीग का आयोजन मुंबई और अहमदाबाद में कर सकती है.

आईपीएल 2021 से जुड़ी आ रही खबरों की माने तो मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम समेत 4 वेन्यू हैं, जहां पर इंडियन प्रीमियल लीग 2021 कराया जा सकता है. वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यह चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है और भारतीय टीम ने भी साल 2011 के वर्ल्ड कप का खिताब भी इसी मैदान पर अपने नाम किया था.

सरदार पटेल स्टेडियम- आईपीएल 2021

आईपीएल 2021

इसके बाद बात करते हैं भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की, जो अहमदाबाद में बना है. इसका नाम सरदार पटेल है. ऐसे में अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, साल 2021 में आईपीएल के प्लेऑफ से जुड़े मुकाबले इसी स्टेडियम में आयोजित कराए जा सकते हैं. अब तक इस स्टेडियम में सिर्फ यहां पर केवल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के प्लेऑफ से संबंधित मैच खेले गए हैं. हालांकि अब तीसरा टेस्ट मुकाबला भी भारत और इंग्लैंड के बीच यहीं पर खेला जाएगा.

ब्रेबॉर्न स्टेडियम-आईपीएल 2021

आईपीएल-स्टेडियम

हाल ही में समाचार एजेंसी आईएनएस ने एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कहा है कि,

"अभी मुंबई में 4 स्टेडियमों में आईपीएल 2021 मैचों के होने की बातचीत चल रही है. जिसमें ब्रेबॉर्न, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम का नाम शामिल है. जबकि प्लेऑफ के मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम में कराए जाएंगे."

डीवाई पाटिल स्टेडियम-आईपीएल 2021

आईपीएल 2021

डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में बना है, जहां पर आज तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है. साल 2008 में इस बनवाए गए इस मल्टी पर्पस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2009 में एक वनडे मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश होने की वजह से ये मैच रद्दा कराना पड़ा था. लेकिन यहां पर साल 2010 के आईपीएल मैच कराए गए थे.

जियो क्रिकेट स्टेडियम-आईपीएल 2021

आईपीएल

जियो क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण नवी मुंबई में ही करवाया गया है. लेकिन अब इसे लोग रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जानते हैं. यहां पर भी अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ कोई मुकाबला नहीं हुआ है. लेकिन इस जगह पर अभी तक 2 रणजी मैच खेले गए हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि, 5 बार आईपीएल 2021 में फाइनल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस का ट्रेनिंग ग्राउंड है.

आईपीएल 2021 आईपीएल 2021 शेड्यूल