IPL 2021 में अभी तक इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, मात्र एक विदेशी खिलाड़ी शामिल

author-image
पाकस
New Update
rituraj gaikwad ipl 2021

IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका हैचेन्नई सुपर किंग्स अभी तक अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। जिसने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई है, वैसे अब इस बार आईपीएल में भिड़ंत और भी ज्यादा कड़ी हो चुकी है। सभी टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं।

 खासकर बल्लेबाज जरूर बड़े स्कोर बनाने पर ध्यान देते हैं। अभी तक तो हर सीजन में बड़े नाम वाले बल्लेबाजों ने ही खूब ज्यादा रन बनाते हैं, लेकिन IPL 2021 में अभी तक सिर्फ युवा खिलाड़ियों ने ही शतक बनाए हैं। जिनकी मदद से टीम ने जीत दर्ज करने की कोशिश की है। आज हम इन्हीं बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं।

इन चार बल्लेबाजों ने IPL 2021 में लगे हैं शतक

1. संजू सैमसन (119 रन)

sanju

IPL के 14वें संस्करण की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी और इसका चौथा मैच मुंबई में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे।

 इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन के शानदार शतक (63 गेंदों में 119 रन) लगाया। इस पारी के दम पर टीम सिर्फ 217 रन ही बना सकी, हालांकि उसे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। संजू की इस पारी में 7 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। बता दें कि कप्तान के तौर पर यह संजू सैमसन का पहला मैच था।

2. जोस बटलर (124 रन)

jos buttler-IPL

बात IPL 2021 सीजन के 28वें मैच की है, जब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में हैदराबाद ने तो जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ऐसे में राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा और दिल्ली की इस पिच पर रॉयल्स के खिलाड़ी अलग ही मूड में थे।

 राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करते हुए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 17 रन जोड़े, जिसके बाद जायसवाल आउट हो गए और बटलर ने यहां से टीम को सम्भाला। जोस ने पूरे जोश के साथ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 124 रन बना दिए, साथ ही उनकी इस पारी में 11 चौके व 8 छक्के शामिल रहे।

3. देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101 रन)

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का अलग ही रूप देखने को मिला है। जिन्होंने हर मौके पर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। बात इस IPL सीजन के 16वें मैच की है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें मुंबई में एक-दूसरे के सामने थीं। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बल्लेबाजों की छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 16.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। वैसे बता दें कि इस मैच में बैंगलोर के बल्लेबाजों विराट कोहली (नाबाद 72) के अलावा देवदत्त पडिक्कल के शानदार शतक (52 गेंदों में नाबाद 101 रन) की मदद से टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

4. ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 101 रन)

publive-image

बात IPL 2021 सीजन के 47 वें मैच की है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के इरादे से उतरी थी। मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में ही नाबाद 101 रन बना दिए।

ऋतुराज की इस पारी में 5 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। उन्होंने टीम के लिए तेजतर्रार पारी खेली और बड़े स्कोर की तरफ ले गए। हालांकि इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के तेजतर्रार अर्धशतकों की मदद से मैच को 7 विकेट से 17.3 ओवर में ही जीत लिया।

संजू सैमसन जोस बटलर ऋतुराज गायकवाड़ देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021