आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रही है, और उससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजियां इस सीजन को जीतने-शोरो से तैयारियां कर रही हैं. इस साल का पहला मुकाबला आरसीबी और बीते साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दर्शकों के लिए खुशखबरी की बात तो ये है कि, ये लीग इस साल भारत में ही खेली जी जाएगी.
इस सीजन को शुरू होने में अभी 9 दिन का वक्त बाकी है, ऐसे में इस खास रिपोर्ट में ही बात करेंगे, उन 3 टीमों की, जो इस साल लीग को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. डालते हैं एक नजर 14वें सीजन पर कब्जा जमाने की क्षमता रखने वाली इन तीन फ्रेंचाइजियों पर...
मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आता है, जो अब तक 5 बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) टूर्नामेंट की चैंपियन रह चुकी है, और इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम कही जाती है. ऐसे में यदि इस बार भी हिटमैन की कप्तानी में मुंबई 6ठी बार इस खिताब को अपने नाम करती है, तो कोई अचंभा नहीं होगा.
हालांकि इस साल मुंबई इंडियंस इसलिए 14वें सीजन को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है कि, क्योंकि टीम पूरी मजबूत स्थिति में है. मुंबई में शीर्ष बल्लेबाजी के तौर पर रोहित शर्मा, इशान किशन, जो इन दिनों फॉर्मे में चल रही हैं, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही टीम ने क्रिस लिन को भी मुंबई से जोड़कर मजबूत किया है.
ऑलराउंडर के तौर पर मुंबई के पास क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, मैक्रो जेनसन और हार्दिक पंड्या जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. तो वहीं आक्रामक और तेज गेंदबाज के तौर मुंबई फ्रेंचाइजी के पास जसप्रीत बुमराह कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल जैसे शानदार बॉलर हैं. ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी टीम मजबूत स्थिति में है, इसलिए 14वें सीजन को जीतने की मुंबई प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद
बीते सीजन में टॉप-3 में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) फाइनल में जाने से महज एक कदम रह गए थी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 में टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खिताब पर कब्जा कर चुकी है. जाहिर सी बात है कि इस साल भी वार्नर टीम के साथ खिताब पर इस साल कब्जा जमाने के इरादे से उतरेंगे. हर साल वॉर्नर की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहती है.
इसलिए यह कहा जा सकता है कि, हैदराबाद साल 2021 में टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इसकी बड़ी वजह टीम की मजबूक है. हैदराबाद के पास लीग में राशिद खान जैसे शानदार स्पिनर है, तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar), टी नटराजन (T Natrajan) और खलील अहमद (khaleel ahmed) हैं.
यही नहीं इसके साथ ही इस फ्रेंचाइजी के पास धुआंधार फार्म में चल रहे केन विलियमसन (kane williamson), कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं, जो टीम की मजबूती कहे जाते हैं. इस साल की नीलामी में टीम ने ऑलराउंडर केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान और जे सुचित जैसे गेंदबाद को खरीदकर टीम की मजबूती को और बढ़ा दिया है. यही वजह है कि, इस सीजन में वॉर्नर की टीम इस खिताब के जीत की प्रबल दावेदार कही जा सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स
इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) की पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई वानखेडे स्टेडियम में होगा, और इसके लिए टीम तैयारी भी कर चुकी है. तीन बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खिताब पर कब्जा जमा चुकी एमएस धोनी की टीम बीते साल प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी, और 7वें पायदान पर रह गई थी. लेकिन इस साल चेन्नई की निगाहें इस टूर्नामेंट के खिताब पर टिकी होंगी.
इस साल फ्रेंचाइजी ने कुल 6 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम को मजबूती दी है. जिसमें मोइन अली, कृष्प्पा गौथम जैसे ऑलराउंडर, और हरी निशांत, पुजारा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. इस इंडियन प्रीमियर जीत की प्रबल दावेदार चेन्नई इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि, कप्तान धोनी, रैना और नारायण जगदीशन जैसे मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं वहीं फाफ डु प्लेसी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी टीम में शामिल हैं.
इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर टीम के पास रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करन जैसे शामदार गेंदबाज हैं. जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि, इस साल चेन्नई 14वें सीजन के जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.